Wednesday, May 1, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मराशिफल27 सितंबर राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

27 सितंबर राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आज आपके सितारें

आज का पंचांग
श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, शरद ऋतु, आश्विन मास कृष्णपक्ष, तिथि षष्ठी ।।
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग
27 सितम्बर 2021 *सोमवार तिथि षष्ठी मध्यान्ह 01:04 तक उपरान्त सप्तमी तिथि ||
नक्षत्र – रोहिणी अपरान्ह 04:25 बजे तक उपरान्त मृगशिरा नक्षत्र ||
सिद्धि योग सायं 04:47 बजे तक तदुपरान्त व्यतीपात योग ||
वणिज करण 17:घटी 33 पल उपरान्त विष्टि करण 50 घटी 05 पल ||
आज चन्द्रमा वृषभ राशि मे प्रात: 5:41बजे तक उपरान्त मिथुन राशि में ।
औदायिक योग :- प्रवर्धमान योग अपरान्ह : 04:25 बजे तक उपरि आनन्द योग सूर्योदय तक रहेगा ||


सूर्योदय प्रातः 05:59 बजे ||
सूर्यास्त : 05:57 बजे सायं || चन्द्रोदय : रात्रि- 09:56 बजे ||
चन्द्रास्त : प्रात: : 06:03 बजे ||
आज सप्तमी का श्राद्ध है ||
पितृ प्रार्थना
पितृदेव अर्पण करुं, क्या तुमको फल फूल, सबके उर अंतर्वसहु क्षमा करो निज भूल ||
पितृलोक वासी प्रभु तुम पर मेरो नाज, आशीष ऐसा दीजिए बड़े वंश रहे लाज ||
नोट सभी भक्तों को सूचित किया जाता है की पितृ पक्ष में पितृ शांति हेतु बहुत से उपाय पूजन पाठ जप दान आज किए जाते हैं नोट :- जिनको पितृ शांति एवं पितृदोष निवारण के लिए पूजन करवाना हो वह यथाशीघ्र संपर्क कर सकते हैं |


शुभ मुहूर्त :-
अभिजीत मुहूर्त :-
सुबह 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक ||
विजय मुहूर्त :- दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से 3 बजे तक ||
निशीथ काल :- मध्य रात्रि 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक ||
गोधूलि बेला :- शाम 6 बजे से 6 बजकर 24 मिनट तक ||
ब्रह्म मुहूर्त :- अगले दिन 4 बजकर 36 से 5 बजकर 24 मिनट तक ||
रवि योग :- सुबह 6 बजकर 12 मिनट से 6 बजकर 58 मिनट तक और फिर शाम को 5 बजकर 42 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 12 मिनट तक रहेगा ||
सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा ||
अमृत सिद्धि :- योग शाम को 5 बजकर 42 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। ||
आज का अशुभ समय :-
सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक यमगंड रहेगा ||
दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक गुलिक काल रहेगा।|
दुर्मुहूर्त काल :- दोपहर में 12 बजकर 36 मिनट से 1 बजकर 24 मिनट तक उसके बाद दोपहर में 3 बजे से 3 बजकर 48 मिनट तक रहेगा ||
भद्रा :- दोपहर में 3 बजकर 43 मिनट से 5 बजकर 1 मिनट तक रहेगी ||

राहुकाल :-
प्रात: – 07:30 बजे से 09:00 बजे तक विशेष अशुभ समय है, इस समय कोई भी कार्य मत करे व यात्रा भी नही करनी चाहिए ||

आज का राशिफल

मेष राशिफल

आज के दिन पिछले प्लानिंग में रखे गए सभी काम सफलतापूर्वक पूरे हो नजर आएंगे. मन को व्यर्थ की चिंता में न फंसाए.ऑफिशियल कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, सहकर्मियों से रिश्तों को भी मजबूत करना होगा. व्यापार में उतार-चढ़ाव की परिस्थितियाँ आएगी, अच्छे परिणामों को पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत पर ध्यान देना है. हेल्थ को लेकर वह अलर्ट रहें जिनको माइग्रेन की समस्या है, ऐसे में नींद भरपूर लें अन्यथा सिर का दर्द परेशान कर सकता है. पारिवारिक जीवन में कुछ असन्तुष्टि महसूस होगी साथ ही सम्बन्धों को लेकर थोड़े सजग रहने की आवश्यकता है तो वहीं जीवनसाथी का सहयोग करें ||

वृषभ राशिफल

आज के दिन सभी का सम्मान करना होगा, ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए सभी से सौम्य व्यवहार करना होगा साथ ही शिव दर्शन के लिए जाना चाहिए उनकी कृपा से आपको लाभ होगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग कार्य से संतुष्ट रहें, पुराने पेंडिंग कार्य भी पूर्ण होंगे. यदि आप टीम को लीड करते हैं तो सब के कार्य पर पैनी निगाह रखें. कारोबार के सिलसिले में नई कंपनी से संपर्क बनाना होगा, जिससे की आपको आर्थिक लाभ मिल सके. रोगों के प्रति अलर्ट रहें, एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक स्थितियां लगभग सामान्य है, फिर भी तालमेल बनाकर चलना होगा ||

मिथुन राशिफल

आज के दिन आलस्य से बचना है तो वहीं दूसरी ओर महत्वपूर्ण कार्यों में पैनी निगाह बनाए रखनी है. जोखिम भरे निवेश लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को नई नौकरी के लिए ऑफर लेटर मिल सकता है. बिजनेस के बड़े सौदा सोच समझकर करने होंगे, नहीं तो एक गलत डील भविष्य में नुकसान पहुंचा सकती हैं. विद्यार्थियों को अपने नोट्स को संभाल कर रखने चाहिए चोरी व खोने का आशंका है. स्वास्थ्य की दृष्टि से वाहन चलाते समय दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, चोट लगने की आशंकाएं बनी हुई है. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदारी के लिए समय उपयुक्त है ||

कर्क राशिफल

आज के दिन कार्यों का भार मन खिन्न कर सकता है. यदि आप टीम को लीड करते हैं तो अधीनस्थ के लिए तीखी वाणी का प्रयोग न करें, तो वहीं दूसरी ओर सजग रहना होगा बॉस की तरफ से कोई नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है. बड़े व्यापारी कोई भी निर्णय लेने में धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो धन की हानि हो सकती है. स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है, ऐसे में मन पसंदीदा व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार में सभी लोगों के प्रति आपका सौम्य व्यवहार सबके मन को जीत लेगा. कुल से कोई अप्रिय घटना सुनने को मिल सकती है ||

सिंह राशिफल

आज के दिन अपने काम पर खासकर फोकस बनाए रखें, क्योंकि सकारात्मक ग्रहों की स्थितियां अधिक मेहनत के पश्चात अच्छा लाभ दिलाने के मूड में है. ऑफिस में मदद के लिए सहकर्मियों पर निर्भर न रहें तो बेहतर है, क्योंकि वह आपके कार्यों का भी श्रेय खुद ले सकते हैं. कपड़ों का व्यापार करने वाले व्यापारियों को ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष योजनाएं लाने से फायदा होगा. विद्यार्थी वर्ग जिस विषय में कमजोर पड़ रहे हैं उसे कुछ समय के लिये छोड़ दें. स्वास्थ्य की दृष्टि से शुगर के मरीजों को खानपान में सावधानी बरतनी चाहिए.अनावश्यक रूप से भागा-दौड़ी के बजाय परिवार के साथ समय बिताएं ||

कन्या राशिफल

आज के दिन दूसरे क्या करते हैं इस पर गौर न करें, फ़िज़ूल की बातों में कीमती समय बर्बाद हो सकता है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन महत्वपूर्ण है, कोई अच्छी लीड आपको उन्नति के द्वार तक ले जा सकती है. व्यापारी वर्ग अटकी हुई योजनाओं को भली-भांति पूरा कर पानी में सफल होंगे. अनाज के व्यापारियों को थोड़ा संभल कर रहना होगा. युवा वर्ग को कड़ी मेहनत का अच्छा परिणाम मिल सकता है. रक्तचाप के रोगी सावधान रहें एवं नियमित दवाई का सेवन करें. विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा, संतान अच्छा समाचार सुना सकती है ||

तुला राशिफल

आज के दिन पुराने निवेश में अच्छा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे. कर्मक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है, ऐसे में क्रोध पर नियंत्रण रखना लाभकारी होगा. कारोबार में नयी पहल करने का प्रयास करने वालों को सफलता हाथ लगेगी. पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है. हो सकता है आपको कोई पक्का माध्यम मिले जो आपकी आय को बनाए रखे. युवा वर्ग यदि विदेशी भाषाओं का ज्ञान लेना चाहते हैं, तो उसके लिए समय उपयुक्त है. सेहत को लेकर हृदय रोगियों को सचेत रहना होगा. परिवार के नियमों का पालन करें और अपने छोटों को भी सीख दें ||

वृश्चिक राशिफल

आज के दिन किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना होगा. सोशल मीडिया से जुड़े लोग किसी की पर्सनल बातें को मजाक में भी शेयर न करें. नौकरी में परिस्थितियां अनुकूल दिख रही है, प्रयासों को गति देनी की जरूरत है. हार्डवेयर से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. दिनचर्या पर ध्यान दें, खासकर जिन लोगों का खान-पान समय पर नहीं हो पाता है, उन्हें इसे ठीक करना होगा. दाँतों में कोई समस्या है तो डॉक्टर से संपर्क करें. किसी भी प्रकार के तंत्र मंत्र के चक्कर से बचकर रहना तो वहीं दूसरी ओर किसी के भ्रम जाल में भी नहीं आना है ||

धनु राशिफल

आज के दिन नकारात्मक व्यक्ति लाभ दिखाकर गलत मार्ग की ओर ले जाने का प्रयास कर सकते हैं, ऐसी परिस्थिति को देखते हुए अपनी बुद्धि को सजग रखें और सही निर्णय लें. ऑफिस में बॉस, उच्चाधिकारी व सभी टीम के साथ तालमेल बना कर चलना होगा. लोहे का कारोबार करने वालों के लिए दिन मुनाफे से भरा होने की संभावना दिखाई दे रही है. रचनात्मक कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों और विद्यार्थियों का रुझान बढ़ेगा. हेल्थ को लेकर बिगड़ा खान-पान वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं है. मित्रों का काफी सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे. घर की सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी ||

मकर राशिफल

आज के दिन ऊर्जा से भरपूर और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके कार्यों को और सरल कर देगा. मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती दिखाई दे रही है. ऑफिस में लोगों से विवाद होने पर बात को तूल न दें, वरना बात बिगड़ भी सकती है. आजीविका के क्षेत्र में उन्नति की संभावना है, स्थानांतरण भी मिल सकता है. व्यापारी वर्ग महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कुछ चूक कर सकते हैं. स्वास्थ्य में मांसपेशियों की दिक्कतें घेर सकती हैं. फिजियोथेरेपिस्ट या आयुर्वेदिक उपायों का प्रयोग सार्थक रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर पेट के रोगी भी थोड़ा खानपान को लेकर सतर्क रहें. पिताजी से अच्छे सम्बन्ध बनाकर रखना होगा ||

कुंभ राशिफल

आज के दिन जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाते हुए, छोटा सा बदलाव करना लाभकारी रहेगा . पिछली चल रही आपकी योजनाएं सफल होती दिखाई दे रही है, इस ओर भी ध्यान दें. ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन कुछ कठिन रहेगा. स्टेशनरी और दवा आदि का कारोबार करने वालों के लिए लाभ की स्थिति बन रही है. स्किन संबंधित समस्याओं को लेकर अलर्ट रहें. राजकीय भोजन का आनंद ले सकते हैं. पारिवारिक मामलों में यदि आप पर कोई कानूनी कार्यवाही चल रही है तो सचेत हो जाएं वर्तमान समय में परिस्थितियां मुश्किल भरी हो सकती है, जिससे सार्वजनिक रूप से ठेस पहुंचेगी ||

मीन राशिफल

आज के दिन शांत माहौल को अधिक महत्व दें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों की सैलरी में वृद्धि होगी. नए अवसर खोज रहे लोगों को संपर्क भी बढ़ाना होगा. व्यापारियों की कलात्मक बोली उनके बेहद काम आने वाली है आज इस कला को बनाए रखना होगा, तो वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक सामान की ब्रिकी में बढ़ोत्तरी होती नजर आ रही है. हेल्थ में यदि कोई रोग पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है, तो अब उसे ठीक करने का रास्ता निकालना चाहिए. यदि बड़ों के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है तो वर्तमान समय में इसे हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. घूमने-फिरने का प्लान बनेगा ||

परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र में
आपका स्वागत है :-
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !!
(1) जो छात्र/छात्रायें आनलाईन पढाई करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क करें ||
(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह भी शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, स्थान सीमित है ।।

देवपुरी, नैमिषारण्य धाम- सीतापुर (उ०प्र०) 9453369025, 9369802511

पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र में कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब से बनवाने के लिए 1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार कापी या लम्बे पन्ने पर बनायीं जाती हैं।

आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।

आचार्य बृजकुमार दीक्षित
पराःशक्ति साधक
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ

पराःशक्ति मण्डल में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular