25 C
Jharkhand
Friday, June 20, 2025
spot_img
Homeझारखंडरांचीसाइबर ठगी कॉल फॉरवर्ड कर दो बैंक खाता से निकाल लिए 3...

साइबर ठगी कॉल फॉरवर्ड कर दो बैंक खाता से निकाल लिए 3 लाख 96 हजार बैलेंस कटने के बाद पता चला

रांची साइबर ठगी के शिकार हुए मलश्रृंग निवासी भीम कुमार बिना ओटीपी के दो बार में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर निकाल लिए 3 लाख 96000 हजार आज शुक्रवार सुबह 9 बजे मेसेज आने पर पता चला भीम कुमार ने अपने दो बैंक खाते एक जॉइंट खाता एक अपना केनरा बैंक malsring ब्रांच में खाता है जिसमें अपना मोबाइल नंबर दिया गया है भीम कुमार को आशंका है कि मोबाइल हैक कर उसे कॉल फॉरवर्ड किया गया है नंबर 9635085431 में फॉरवर्ड किया गया जिस बैंक खाता में अवैध ट्रांजेक्शन किया गया उसका खाता संख्या 110218740530 जो आयुष कुमार नाम केनरा बैंक शाखा सिलीगुड़ी पर ट्रांजेक्शन किया गया है भीम कुमार अपने बैंक शाखा में जा कर अवैध निकासी के बारे मे जानकारी दिए इस पर जांच करवाई के लिए साइबर थाना के लिखित आवेदन दिए भीम कुमार गांव मालश्रृंग थाना पिठौरिया जिला रांची निवासी है

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img