धनबाद थाना क्षेत्र के झाड़ूडीह इलाके में बीती देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज घटना में एक दंपति को निशाना बनाया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोलियों की आवाज सुनते ही अपार्टमेंट में रहने वाले लोग सहम गए और अपनी जान बचाने के लिए घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी वारदात से पहले अपार्टमेंट के नीचे काफी देर तक शराब पीता रहा और नशे की हालत में जमकर हंगामा करता रहा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन अचानक उसका व्यवहार और उग्र हो गया। कुछ ही पलों में उसने हथियार निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
फायरिंग की आवाज से पूरे अपार्टमेंट में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ कमरों में छिप गए, वहीं कई लोगों ने डर के कारण दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लीं। गोली चलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
घटना के बाद इलाके में तनाव और डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी ने दंपति को ही क्यों निशाना बनाया, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।
इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।