रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटूपालू टीओपी के पास एनएच-20 पर 14 जनवरी की शाम हुई सनसनीखेज बस आगजनी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था और यात्री दहशत में आ गए थे।
घटना 14 जनवरी की शाम करीब 7.30 बजे की है, जब रांची से सिलीगुड़ी जा रही यात्री बस (नंबर JH 05CR-0457) चुटूपालू टीओपी के पास पहुंची। इसी दौरान सड़क पार कर रही एक युवती को बस से हल्की टक्कर लग गई। इस हादसे के बाद माहौल अचानक हिंसक हो गया। बुलेट बाइक पर सवार कुछ युवकों ने बस के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी और बस को रोक लिया।
आरोप है कि आरोपियों ने यात्रियों को जबरन बस से नीचे उतार दिया और बस में जमकर तोड़फोड़ की। बस स्टाफ के साथ मारपीट भी की गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इसी अफरा-तफरी के बीच असामाजिक तत्वों ने बस में आग लगा दी। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई और कुछ ही देर में जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री बस से बाहर निकल गए, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
घटना के बाद बस मालिक असरार अंसारी की शिकायत पर ओरमांझी थाना में कांड संख्या 05/26 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के मार्गदर्शन में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। सिल्ली के डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर चुटूपालू गांव में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उदय कुमार गंझू, प्रियांशु शर्मा, सलमान आलम और दामोदर करमाली के रूप में हुई है। सभी आरोपी ओरमांझी थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर JH 01BP-3751) और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई में सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के अलावा ओरमांझी थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी, एसआई जय प्रकाश पासवान, एएसआई अनुप कुमार सिंह, हेमंत कुमार यादव और ओरमांझी थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे। पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है।