Monday, May 6, 2024
spot_img
Homeझारखंडराज्यपाल श्री रमेश बैस से आज भारतीय जनता पार्टी, झारखण्ड प्रदेश का...

राज्यपाल श्री रमेश बैस से आज भारतीय जनता पार्टी, झारखण्ड प्रदेश का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट किया

राज्यपाल श्री रमेश बैस से आज भारतीय जनता पार्टी, झारखण्ड प्रदेश का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट कर झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 7वीं से 10वीं प्रारम्भिक परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ियों व भ्रष्टाचार की जाँच सीबीआई से कराने एवं वर्तमान अध्यक्ष को बर्खास्त करने सबंधी ज्ञापन समर्पित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रारम्भिक परीक्षा में आयोग द्वारा जारी कट-ऑफ से कम अंक वाले कई छात्रों को पास कर दिया गया और अधिक अंक लाने वालों को फेल कर दिया गया। आयोग ने दबाव में आकर रिजल्ट जारी होने के 40 दिन बाद 49 छात्रों को फेल कर दिया जो पूर्व में पास घोषित किए गये थे। शिष्टमंडल ने कहा किआयोग द्वारा तर्क दिया गया कि इन 49 छात्रों की ओ.एम.आर. शीट आयोग के पास है ही नहीं, तब सवाल यह है कि आखिर इतने बच्चों की ओ.एम.आर. शीट गई कहाँ और किनकी मिलीभगत से इनकी ओ.एम.आर. शीट गायब हुई।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular