Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीउप - महपौर संजीव विजयवर्गीय द्वारा राँची स्थित कार्यालय कक्ष में राँची...

उप – महपौर संजीव विजयवर्गीय द्वारा राँची स्थित कार्यालय कक्ष में राँची में चल रही योजनाओं जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गयी

राँची शहर में ग्रीष्मकाल में गंभीर जल संकट को देखते हुए आज दिनांक 24.03.2022 को श्री संजीव विजयवर्गीय , उप – महपौर , राँची के द्वारा अपने राँची नगर निगम , राँची स्थित कार्यालय कक्ष में राँची में चल रही योजनाओं जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गयी । जिस बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री कुंवर सिंह पाहन सहित जुडको पी ० एम ० सी ० एल ० एन 0 टी के अधिकारी भी उपस्थित थे । उक्त समीक्षा बैठक के दौरान श्री संजीव विजयवर्गीय , उप – महपौर राँची ने कहा कि वर्तमान में चल रही जलापूर्ति से संबंधित योजनाओं से स्पष्ट प्रतीत होता है कि जो कार्य चल रहें है . उसके फलाफल के लिए राँचीवासियों को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा । क्योंकि हम देखते है कि 2011-12 में Jnnurm के तहत जो स्कीम शुरू गयी थी । वो योजना भी NHAI के NOC के कारण , अभी तक योजनापूर्ण नहीं हो पाने के कारण शहर के कई हिस्सों में जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है । फेज -1 में एन ० एल ० टी ० ने पाईप तो बिछा दिया 450 किलोमीटर , लेकिन जल की पूर्ति कहा से होगी । इसका अता – पता ही नहीं है , उसी प्रकार जिंदल ने भी लगभग 200 किलोमीटर लाईन बिछा दिया , लेकिन जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं है । नागार्जुना कंपनी के कार्य भी लंबित है NOC या जमीन विवाद के कारण आज पूरे शहर की जलापूर्ति में कहीं न कहीं पी 0 डब्लूण्डी ० एन ० एच ० , एन ० एच ० ए ० आई ० . फॉरेस्ट के NOC नहीं मिलने के कारण केन्द्र की राशि जो प्रचूर मात्रा में आने के बावजूद भी हम राँची वासियों को पानी नहीं दिला पा रहें हैं । इन योजनाओं को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि हम योजनाओं में केन्द्र की राशि को खर्च करने का काम कर रहें है । बिल तो बन जायेगा , लेकिन जनता पानी के लिए तरस्ती रह जायेगी । इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए श्री संजीव विजयवर्गीय , उप – महपौर , राँची के द्वारा सचिव , पेय जल स्वच्छता विभाग , झारखण्ड सरकार को पत्राचार कर राँची शहर में हो रही गंभीर जल संकट की समस्या से अवगत कराया । साथ ही साथ उप – महपौर राँची के द्वारा यह भी कहा गया कि इस विकट समस्या के समाधान के लिए एक समीक्षा साकार बैठक सभी स्टेक हॉल्डरो के साथ शीघ्र बुलाकर , सभी संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर इन योजनाओं का लाभ राँची वासियों को दिलाने हेतु उचित दिशा – निर्देशन देने का काम करना चाहिए जिससे की राँची की जनता को हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिला सकें । अन्यथा लोग अपने – आपको ठगा से महसुस करेंगे ।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular