Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeझारखंडप्रेस क्लब, रांची में चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रोफेशनल्स एवं व्यवसायी वर्ग से जुडे...

प्रेस क्लब, रांची में चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रोफेशनल्स एवं व्यवसायी वर्ग से जुडे विषयों पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया

रांची। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल की अध्यक्षता में आज प्रेस क्लब, रांची में चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रोफेशनल्स एवं व्यवसायी वर्ग से जुडे विषयों पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर आलीम जावेरी जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष सांसद गीता कोड़ा, एआईसीसी सेक्रेटरी व विधायिका दीपिका पांडे सिंह, शहजादा अनवर उपस्थित हुए।

सेमिनार में प्रोफेशनल लोगों की जन समस्याओं को सुना गया, जिसमें मुख्य रूप से सिंगल विंडो बिजनेस, टूरिज़म और कृषि उद्योग, शिक्षा आदि पर चर्चा हुई ।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा की प्रोफेशनल कांग्रेस के द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेशनल एवं व्यवसाय जगत से जुड़े विषयों पर सेमिनार आयोजित कर इन्होंने बहुत ही अच्छी पहल की है। इस जगत से संबंधित जो भी परेशानियां आ रही है कांग्रेस पार्टी प्लेटफार्म में करने का काम करेगी। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का भी ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।

ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर आलीम जावेरी जी ने कहां संगठन को रूरल एरियाज तक पहुंचा कर प्रोफेशनल कांग्रेस के लोग उन्हें हर तरह से मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे ।साथ ही साथ उन्होंने आश्वासन दिया कि वो प्रोफेशनल्स के द्वारा उठाये गए मुद्दों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार तक पहुंचाएंगे ।

एआईसीसी सेक्रेट्री व विधायिका दीपिका पांडे सिंह जी ने सारी समस्याओं को गौर से सुना और कहा कि हम आपकी समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे |

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि हमलोग प्रोफेशनल्स की एक ऐसी टीम तैयार कर रहे है, जो सरकार और प्रोफेशनल्स के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करेगी, साथ ही साथ हम लोग प्रोफेशनल चौपाल का आयोजन भी करेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में टैक्स और GST रिटर्न्स भरने में आने वाली समस्याओं का निवारण हो सकेगा । उन्होंने कहा की हमारे देश में इजी ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने की बात की जा रही है लेकिन कहीं भी यह धरातल पर नहीं है|

एफजेसीसीआई के अध्यक्ष श्री प्रवीन जैन छाबड़ा जी ने कहा कि झारखंड में उद्योग लगाने की बहुत संभावनाएं हैं लेकिन आज तक झारखंड के 21 साल होने के बाद भी किसी सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया|

प्रोफेशनल्स कांग्रेस रांची चैप्टर अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि एवं सारे अतिथि गणों का स्वागत करते हुए कहा कि यह रांची चैप्टर के सौभाग्य के लिए बात है कि हमारे साथ इस प्रोग्राम में इतने सारे प्रोफेशनल्स जुड़े हुए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस यह कैसा प्लेटफार्म है जहां से प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार और व्यापारियों के बीच में एक फूल का काम करेगी और उन्होंने झारखंड में लगने वाले प्रोफेशनल टैक्स के जटिलताओं के बारे में भी बोला और उसे सरल करने के बारे में कहा|

एफजेसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्री रंजीत गडोरिया जी ने कहा कि टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स को उनके काम के हिसाब से सम्मानित किया जाए और साथ ही साथ अगर उनके साथ कोई भी दुर्घटना घटित होती है तो सरकार को उनकी आर्थिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए|

इस समारोह का संचालन एमएसएमई कोऑर्डिनेटर झारखंड रांची सीए प्रभात अग्रवाल कर रहे थे और इस कार्यक्रम की समाप्ति एलन एंड्रयू के वोट ऑफ थैंक्स के द्वारा किया गया|

एडवोकेट दिवेश पोद्दार ने कहा की सरकार द्वारा लाई गई फेसलेस एसेसमेंट स्कीम अभी भी ठीक ढंग से काम नहीं कर पा रही है|

इस समारोह में एफजेसीसीआई के अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन छाबड़ा पूर्व अध्यक्ष श्री रणजीत गडोरिया, सीए अर्जुन सिंघानिया, एडवोकेट दिवेश पोद्दार, सीए अभिमन्यु तिवारी, पारस थापा, सी एस आदित्य खंडेलवाल ,सीए आलोक आनंद, सीए नीरज अग्रवाल, सीए सागर नंदन के अलावा और चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉक्टर वकील उपस्थित थे इसके अलावा प्रोफेशनल्स कांग्रेश रांची चैप्टर के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे|

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular