Tuesday, April 16, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीआजसू छात्र संघ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई के अभिषेक...

आजसू छात्र संघ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई के अभिषेक झा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

आज आजसू छात्र संघ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई की ओर से अभिषेक झा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा के द्वारा अवैध तरीके से विश्वविद्यालय में की जा रही अनुबंध शिक्षकों की नियुक्ति की जांच की मांग की है।

आजसू छात्र संघ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई के अभिषेक झा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

ज्ञात हो कि 17 मार्च 2021 के बाद कुलपति से कोई भी नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार कुलाधिपति द्वारा छीन लिया गया था परंतु इसके बाद भी उन्होंने बिना किसी प्रक्रिया का पालन किए कुछ अतिथि शिक्षकों को अनुबंध शिक्षक घोषित कर दिया जबकि कुछ दिनों पूर्व ही अनुबंध शिक्षकों की नियुक्ति में सभी को एक नियुक्ति प्रक्रिया से गुजर कर आना पड़ा था।

इसके अतिरिक्त प्रोन्नति से संबंधित निर्णयों में भी कुलपति मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं और बिना किसी उचित मापदंड का निर्धारण किए अपनी इच्छा के अनुसार किसी को भी प्रोन्नत कर दे रहे हैं।

अभिषेक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न प्रकार के नियमों का निर्धारण किया गया है जिसके अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति को कार्य करना रहता है ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से स्थापित विश्वविद्यालय अपनी सार्थकता सिद्ध कर सके परंतु यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरी व्यवस्था को तोड़ मरोड़ करके कुलपति द्वारा बिना किसी निश्चित मापदंड के कुछ लोगों को आगे बढ़ाया जा रहा है और अन्य लोगों को हतोत्साहित किया जा रहा है जिससे विश्वविद्यालय के लिए समर्पण की भावना के साथ लंबे समय से कार्य करने वाले बाकि शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

आजसू छात्र संघ के विश्वविद्यालय के कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि यदि नियुक्ति व प्रोन्नति से संबंधित निर्णयों में एकरूपता दिखाई नहीं दे रही है तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि किसी ना किसी स्थान पर किसी ना किसी स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है जो कि शिक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत घातक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular