Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीकुलपति की चहेती कंपनी एनसीसीएफ़ विश्वविद्यालय की साख खराब करने पर तूली...

कुलपति की चहेती कंपनी एनसीसीएफ़ विश्वविद्यालय की साख खराब करने पर तूली है: अभिषेक शुक्ला

अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू का प्रतिनिधिमंडल छत्र आजसू के राची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंप कर छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं से अवगत कराया
मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष शुक्ला ने कहा की पीजी हिंदी विभाग में 31 छात्र छात्राओं को 0,1,2 नंबर देकर पेपर नंबर 203 फेल कर दिया गया है उनके कॉपी का पुनः मूल्यांकन करवा कर परीक्षाफल में सुधार कर उसे पुनः प्रकाशित किया जाए ।
शुक्ला ने कहा के यूजी और पीजी सत्र 20–23 एवं 21–23 का अभी तक मार्कशीट जारी नहीं किया गया है। जब की परीक्षा हुए 8महीने से जायदा हो गए हैं,जिससे छात्र छात्राएं काफी परेशान है उन्हें पढ़ाई जारी रखने के लिए नामांकन लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर विश्वविद्यालय की आउटसोर्सिंग कंपनी एनसीसीएफ को राची विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा परीक्षा विभाग में सुधार करने के लिए लाया गया था। परंतु यह कंपनी ने जब से कार्य संभाला है तब से परीक्षा विभाग की स्थिति और दयनीय हो गई है, छात्र छात्राओं के आरटीआई करने के बाद भी 8 महीने बाद भी छात्रों को दिखाने के लिए आरटीआई विभाग को कॉपी उपलब्ध नहीं करवाई पा रही है एनसीसीएफ़ कंपनी।

सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा ने कहा की मार्कशीट प्रिंटिंग प्रोसेस में है दो-तीन दिनों के अंदर सभी महाविद्यालय को मार्कशीट उपलब्ध करा दी जाएगी। वही हिंदी विभाग के फेल छात्र-छात्राओं को कहा गया कि आप आरटीआई करके अपनी कॉपी देख सकते हैं कॉपी देखने के बाद जो भी परीक्षार्थि असंतुष्ट होंगे वह अपने कॉपी की री चेकिंग करवाएंगे।

वही मौके पर मौजूद छत्र आजसू के रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा कि अगर सभी समस्याओं का निदान सात दिनों के भीतर नहीं किया गया तो छात्र आजसू के सदस्य विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेंगे।
मांग पत्र देने वाले में मुख्य रूप से: अभिषेक शुक्ला, बीएस महतो, प्रवीण वर्मा,उषा, पूजा, प्रकाश,
यशोदा, अफरीदी परवीन ,के अलावा कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular