लोहरदगा जिले के ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय 67वें लोहरदगा एथलीट मीट का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक हारिश बीन जमा भी मौजूद रहे।
आबुआ बजट का जिक्र
समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्य में पेश किए जाने वाले आगामी बजट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में ‘आबुआ बजट’ प्रस्तुत किया जाएगा। यह बजट जाति और धर्म की सीमाओं से परे, राज्य के सभी समुदायों और धर्मों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।
एथलीट मीट का आयोजन
तीन दिवसीय इस एथलीट मीट में राज्यभर से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेलों के प्रति लोगों में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।
इस आयोजन ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दिया बल्कि झारखंड के उज्जवल भविष्य की ओर सरकार के प्रयासों को भी सामने रखा। वित्त मंत्री के ‘आबुआ बजट’ के वादे ने राज्यवासियों में आशा और उत्सुकता का माहौल पैदा कर दिया है।