Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeकोहरामआंदोलनत्रिपक्षीय वार्ता के बाद चुरी के रैयतों का आंदोलन हुआ समाप्त

त्रिपक्षीय वार्ता के बाद चुरी के रैयतों का आंदोलन हुआ समाप्त

रिपोर्ट- संजय कुमार

खलारी डकरा। नौकरी की मांग को लेकर चुरी के रैयतों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत चुरी परियोजना का कामकाज बुधवार को प्रथम पाली में ठप कराये रखा। रैयत पिछले सात दिनों से धरना में बैठे थे। 14 जुलाई से परियोजना का काम अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया था।बंदी के पहले दिन खदान का कामकाज 8 घंटे बंद रहने के बाद प्रबंधन की ओर से आंदोलनकारियों के साथ वार्ता की पहल किया गया।

रैयत के सहमति के बाद परियोजना कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें प्रबंधन की ओर से लिखित दिया गया कि जिन 19 लोगों की नौकरी लंबित है उसे तीन महीने के भीतर विधि अनुरूप नौकरी दे दी जाएगी। लेकिन नौकरी प्रक्रिया में पांच मामले न्यायालय के अधीन लंबित है उसका निपटारा होने के पश्चात ही नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही रैयतों से जो दस्तावेज मांगे जाएंगे उन्हें उनको पूरा करना होगा। नौकरी में आने वाले अड़चनों को दूर करने के लिए पांच सदस्यीय कमिटी भी बनाई गई। वार्ता में एन के महाप्रबंधक संजय कुमार , विनेश शर्मा, एस किंडो, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के रतिया गंझू, दिनेश भर, इरफान खान, अरुण पासवान, रैयतो में
भुनेश्वर महतो, राजेश महतो, शिवा महती, लोकनाथ महतो, विजय महतो, फूलचंद महतो, अनु महतो आदि के अलावे खलारी थाना प्रभारी शामिल रहे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular