25.4 C
Jharkhand
Friday, June 20, 2025
spot_img
Homeझारखंडकृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की मासिक विभागीय समीक्षा...

कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की मासिक विभागीय समीक्षा बैठक

झारखंड में अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी आधारित प्रस्ताव तैयार किया जाएगा . इसका उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है . राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिया है .

पशुपालन निदेशालय हेसाग में दिन भर चली मैराथन बैठक में उद्यमशीलता को सरकार के स्तर पर सहयोग करने की कार्य योजना बनाई गई है . विभाग का लक्ष्य राज्य में अंडा की मांग के अनुरूप उत्पादन को हासिल करना है . सब्सिडी का प्रस्ताव के जरिए विभाग अंडा उत्पादन से जुड़ने वाले लोगों को आर्थिक सहयोग कर उनकी मदद करेगा .

मासिक समीक्षा बैठक में सबसे पहले मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पिछले माह हुई बैठक पर समीक्षा की . समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य के VLW की ट्रेनिंग विभागीय स्तर पर जल्द से जल्द कराई जाए . राज्य भर के VLW का अलग _ अलग ग्रुप बना कर उन्हें BAU के कृषि वैज्ञानिक ट्रेनिंग देंगे . इस ट्रेनिंग से VLW कृषि के क्षेत्र में हर दिन हो रहे बदलाव और वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी हासिल कर सकेंगे . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पशुधन योजना का लाभ देने के लिए कलस्टर फॉर्मेट पर काम करने को कहा है . राज्य में पलायन प्रखंड _ पंचायत और गांव को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी .इसके साथ ही समीक्षा बैठक में नेचुरल फॉर्मिंग के लिए 88 कलस्टर बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है . ऐसा करने से नेचुरल फॉर्मिंग को राज्य में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दीख के अलावा सभी विभागीय निदेशक मौजूद थे .

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img