Monday, May 6, 2024
spot_img
Homeझारखंडआजसू पार्टी का जिला सम्मेलन कल से, राँची जिला सम्मेलन में केंद्रीय...

आजसू पार्टी का जिला सम्मेलन कल से, राँची जिला सम्मेलन में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रहेंगे मौजदू

कल दिनांक 16 दिसम्बर से राज्य के सभी जिलों में आजसू पार्टी का जिला सम्मेलन प्रारंभ होगा। कल राँची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, पाकुड़, गढ़वा, साहेबगंज, सिमडेगा में जिला सम्मेलन तय है। इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी हैं। सम्मेलन में जिला के सभी प्रखण्ड समितियों के पदाधिकारी, पूर्व के सभी सक्रिय पदधारी, सभी पंचायतों के पदाधिकारी, आजसू पार्टी अनुषंगी इकाई के सभी पदाधिकारी, आजसू पार्टी के जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच सहित हज़ारों कार्यकर्ता सहित ये मुख्य नेता रहेंगे मौजूद-

• राँची जिला- केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो, संजय बसु मल्लिक, डोमन सिंह मुंडा, राजेंद्र मेहता, हसन अंसारी, संजय महतो, वायलेट कच्छप, रामधन बेदिया, प्रो. विनय भरत, संजय सिद्धार्थ, सुनील सिंह, लाडले खान, रामजीत गौंझु, वर्षा गाड़ी
• पूर्वी सिंहभूम- रामचंद्र सहिस, अनंत राम टुड्डू, कन्हैया सिंह, बुलुरानी सिंह सरदार, सागेन हांसदा, रविशंकर मौर्या
• बोकारो- डॉ. लंबोदर महतो, दुर्गा चरण महतो, उमाकांत रजक, काशीनाथ सिंह, संतोष महतो
• पाकुड़- आलोक जॉय पॉल, दीपक मंडल, मंजुला हांसदा
• गढ़वा- सतीश कुमार, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, गुप्तेश्वर ठाकुर, जयराम पासवान
• साहेबगंज- माधवचंद्र महतो, महेश राय, चतुरानंद पांडेय, केदार महतो
• सिमडेगा- डॉ. देवशरण भगत, गोपीनाथ सिंह, भूपेंद्र पांडेय

जिला सम्मेलन में राज्य की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। जातीय जनगणना, आरक्षण, बेरोज़गारी, स्थानीय नीति, जेपीएससी, पंचायत चुनाव, संसाधनों का दोहन आदि तमाम विषय हैं, जिनपर मंथन किया जाएगा एवं आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी।

आजसू पार्टी ने वर्ष 2021 को निर्माण वर्ष घोषित किया है और इसी क्रम में संगठन विस्तार का कार्य निरंतर जारी है। ज्ञात हो कि राज्य के सभी 260 प्रखण्डों में प्रखण्ड सम्मेलन तथा सभी 4402 पंचायतों के पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है तथा 16 दिसंबर से पूरे राज्य में जिला सम्मेलन भी प्रारंभ हो रहा।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular