Monday, April 15, 2024
spot_img
Homeझारखंडहजारीबागअंबा प्रसाद ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर से गैरमजरूआ भूमि का...

अंबा प्रसाद ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर से गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा भुगतान समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर किया मुलाकात

हजारीबाग:- बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त श्री कमल जॉन लकड़ा से मुलाकात किया एवं बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा भुगतान, क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन परियोजना में मुआवजा, रोजगार कन्वेयर बेल्ट के कारण बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा की|

अंबा प्रसाद ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में गैरमजरूआ भूमि का रैयती भूमि के तर्ज पर मुआवजा भुगतान नहीं होने के कारण स्थानीय भु रैयतो को हो रहे परेशानी से अवगत कराया एवं क्षेत्र में चल रहे और क्षेत्र में चल रही कोल खनन परियोजनाओं में उचित मुआवजा तथा रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही|

बड़कागांव से बानादाग रेलवे साइडिंग तक प्रस्तावित कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से कोयला ढुलाई के मामले को भी कमिश्नर महोदय के समक्ष अंबा प्रसाद ने रखा| उन्होंने बताया कि कन्वेयर बेल्ट पूर्ण रूप से मशीनी तौर पर कार्य करेगा इसलिए इसके चालू हो जाने से क्षेत्र के स्थानीय एवं विस्थापित बेरोजगार हो जाएंगे और उनकी जीविका पर काफी दुष्प्रभाव पड़ेगा।करीब तीन वर्षों से कोविड के कारण स्थानीय लोगों को पहले से ही अत्यधिक संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में कन्वेयर बेल्ट से कोयला ढुलाई चालू हो जाने से अभी हायवा से ढुलाई में लगे स्थानीय कामगारों की रोजी रोटी तक चली जाएगी।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular