Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराज्य भर में डिग्री एवं डिप्लोमाधारी कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए...

राज्य भर में डिग्री एवं डिप्लोमाधारी कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए पद सृजन को लेकर अंबा प्रसाद ने सदन में उठाया मुद्दा

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य भर में कंप्यूटर इंजीनियरिंग शाखा से पास आउट हुए छात्र छात्राओं के लिए सरकारी नियुक्ति हेतु पद सृजन को लेकर विधानसभा में मामला उठाया| सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि जेएसएससी द्वारा जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि व नगर विकास विभागों के अधियाचना के पश्चात कुल 1289 पदों पर नियुक्ति प्रस्तावित है| परंतु राज्य गठन से लेकर अब तक लाखो छात्र-छात्राएं जो कंप्यूटर इंजीनियरिंग मे डिग्री एवं डिप्लोमा के होते हैं वे रोजगार से वंचित हो जा रहे हैं क्योंकि सरकार के द्वारा कंप्यूटर इंजीनियरों के लिए पद सृजित नहीं की गई है| उन्होंने कहा कि राज्य भर में सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग/पॉलिटेक्निक संस्थानों से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विद्यार्थी डिग्री/डिप्लोमा धारण कर पास होते हैं परंतु नियुक्ति की आस में बेरोजगार बैठे हुए हैं| वर्ष 2020-21 मे ही डिग्री के 552 तथा डिप्लोमा के 6313 विद्यार्थी पास हुए हैं इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि विगत 21 वर्षों से कितनी भारी संख्या में कंप्यूटर इंजीनियर सिर्फ डिग्री धारण करके बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं| सभी मामलों को विस्तार पूर्वक रखते हुए अंबा प्रसाद ने सरकार से मांग की है कि कंप्यूटर इंजीनियरों के लिए पद सृजित किया जाए|

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular