Tuesday, May 7, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीआजादी के 75वे वर्षगांठ पर रांची में अमृत महोत्सव मनाया गया

आजादी के 75वे वर्षगांठ पर रांची में अमृत महोत्सव मनाया गया

नेहरू युवा केंद्र रांची तथा एनएसएस के द्वारा आजादी के 75वे वर्षगांठ के (आजादी के अमृत महोत्सव )के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन/ दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रांची के सांसद श्री संजय सेठ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री सी पी सिंह एवं रांची की महापौर डॉ आशा लकड़ा उपस्थित थे।

आजादी के 75वे वर्षगांठ पर रांची में अमृत महोत्सव मनाया गया

इस फ्रीडम रन में नेहरू युवा केंद्र तथा एनएसएस के स्वयं सेवक सहित कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। माननीय सांसद श्री संजय सेठ द्वारा कुल 75 प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर फिट इंडिया फ्रीडम रन /दौड़ के लिए रवाना किया गया ।
फिट इंडिया फ्रीडम रन/ दौड़ कोविड-19 का दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मोराबादी मैदान के में दौड़/ रन किया गया ।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री अनुराग यादव द्वारा बताया गया कि देश के आजादी के 75वे वर्ष होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ,इस फ्रीडम रन का विषय जनभागीदारी से जन आंदोलन हैं ।

आजादी के 75वे वर्षगांठ पर रांची में अमृत महोत्सव मनाया गया

इसका उद्देश्य है लोगों का दैनिक जीवन में दौड़ एवं खेल जैसी फिटनेस गतिविधियों में प्रोत्साहित करना तथा फिट जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है ,इससे पहले श्री संजय सेठ संजय सेठ ने अपने संबोधन में फिटनेस के लिए स्विमिंग तथा साइकिलिंग सर्वश्रेष्ठ बताया तथा युवाओं को स्विमिंग साइकिलिंग ,रनिंग तथा योग करने के लिए प्रेरित किया।

श्री सी पी सिंह ने बताया फिट रहने के लिए वह स्वयं साइकलिंग और मॉर्निंग वॉक भी करते है ।महापौर आशा लकड़ा ने कहा कि देश के युवा जब स्वस्थ रहेंगे तभी देश का संपूर्ण विकास संभव है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय सेठ ने सभी स्वयंसेवकों तथा अन्य उपस्थित सभी पदाधिकारियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई इस कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने किया ।नेहरू युवा केंद्र की ओर से लेखापाल श्री गौरव तथा एनएसएस की ओर से समन्वयक श्री बृजेश जी अनुभव चक्रवर्ती ,गौरव अग्रवाल तथा जिला खेल पदाधिकारी उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular