Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीआशुतोष द्विवेदी का देश भक्ति गीत -हमर देशवा महान हुआ लॉन्च

आशुतोष द्विवेदी का देश भक्ति गीत -हमर देशवा महान हुआ लॉन्च

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर राँची के लोकप्रिय युवा- भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष एवं झारखंड के उभरते भोजपुरी गायक आशुतोष द्विवेदी का हमर देशवा महान देश भक्ति गीत 2021 का ऑनलाइन लॉन्चिंग भारतीय जनता पार्टी झारखंड के संघठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने आवासीय परिसर पर ऑनलाइन क्लिक कर यूट्यूब पर अपलोड कर के किया ।

ज्ञात है कि covid 19 कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश सहित राजधानी राँची के लोग भी बहुत प्रभावित हुए हैं । परंतु हमें हिम्मत हारने कि कोई जरूरत नहीं है।कोरोना हारेगा और हम अवसय जीतेंगे ।इसी के मद्देनजर आज केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के बनाए हुए गाइडलाइंस को पूर्णतः फॉलो करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देश भक्ति गीत 2021 हमर देशवा महान का ऑनलाइन लॉन्च सादगी पूर्वक किया गया। s3 फ़िल्म प्रोडक्शन के द्वारा निर्मित इस देश भक्ति गीत एल्बम 2021में एक गाना है जिसका नाम हमर देशवा महान है।

जिसके निर्माता सह निर्देशक- राज कुमार पोद्दार है ,गीत टिंकू बाबा ,स्टूडियो – चंदन मिश्रा सिनोपीडिया प्रोडक्शन ,संगीत- s3 फ़िल्म प्रोडक्शन एवं परिकल्पना सौरव सिंह चंदन है।

राँची के युवा आशुतोष द्विवेदी बचपन से ही गाने का बहुत सोख रहा है और राँची विश्विद्यालय के युथ फेस्टिवल में भी कई पुरस्कार गाने में हासिल कर चुके हैं।इस कड़ी में आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि काम कोई भी हो ,कामयाब होने में समय लगता है,कभी प्रारंभ से ही सफलता मिल जाती है लेकिन अक्सर समय पर ही सफलता मिलती आयी है।

आशुतोष ने इस गीत को खुद सवारा है और गाया है।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री आदित्य कुमार साहू ,मंत्री सुबोध कुमार,मनोज कुमार सिंह,संजय जायसवाल,भोजपुरी गायक आशुतोष द्विवेदी ,राजीव रंजन, समेत कई लोग उपस्थित थे।इस अवसर झारखंड भाजपा के संघठन महामंत्री धर्मपाल सिंह जी ने कहा कि संगीत एक जीवन का सार्थ है।यह हर्ष की बात है यह एल्बम हमारे राँची के युवा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच झारखंड के पूर्व संयोजक एवं भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष छोटे भाई स्वरूप आशुतोष द्विवेदी ने गाया है।इस तरह के एल्बम और बने ।उन्होंने ने इसे अच्छा प्रयास बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी ।ये जानकारी अमन ने दी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular