Thursday, April 18, 2024
spot_img
Homeझारखंडचतराअथर्वाणी ग्लोबल फाउंडेशन संस्था ने चतरा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को...

अथर्वाणी ग्लोबल फाउंडेशन संस्था ने चतरा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को दिया कई आधुनिक उपकरण

कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए अथर्वाणी ग्लोबल फाउंडेशन संस्था रांची की ओर चतरा उपायुक्त के आग्रह पर सदर अस्पताल चतरा के लिए 29 बेड एंव चतरा ब्लड बैंक को अपग्रेड करने हेतु एक ब्लड स्टोरेज रेफ्रिजरेटर, एक बिजली चालित जेनरेटर, ब्लड बैंक इनक्यूबेटर,एक ब्लड बैंग ट्यूब सेलर, तीन पोर्टेबल ब्लड वेंजिंग मशीन, ब्लड कलेक्शन मोनीटर, एक डेस्कटॉप मुहैया कराया गया ।

अथर्वाणी ग्लोबल फाउंडेशन संस्था ने चतरा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को दिया कई आधुनिक उपकरण

कोरोना महामारी में कोरोना संक्रमण मरीज बढने के वजह से चतरा जिला के अस्पताल में बेड की कमी हो रही थी एंव ब्लड बैंक में आधुनिक उपकरण की कमी को देखते हुए उपायुक्त चतरा ने अथर्वाणी ग्लोबल फाउंडेशन के झारखंड प्रभारी सौरभ कुमार से अस्पताल में बेड एवं ब्लड बैंक को अपग्रेड करने के लिए उपकरणों की व्यवस्था करने की आग्रह किया था और स्थिति को देखते हुए तत्काल संस्था की ओर से 29 बेड एवं ब्लड बैंक हेतु 9 आत्यधुनिक उपकरण चतरा उपायुक्त को सौपी गयी संस्था के झारखंड प्रभारी सौरभ कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में झारखंड सरकार को संस्था हर सम्भव मदद करने को तैयार है और अस्पताल में बेड की कमी नहीं होने दी जाएगी और ब्लड बैंक में सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular