Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीबी ए एड कॉलेज के छात्रों का 25 प्रतिशत कम हो शुल्क...

बी ए एड कॉलेज के छात्रों का 25 प्रतिशत कम हो शुल्क :गौरव अग्रवाल

गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में डोरंडा महाविद्यालय के बी ए एड बिभाग के छात्रों ने रांची विस्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष राज कुमार शर्मा को झारखण्ड विधानसभा द्वारा 4/9/2021 पारित किए गए एडवाइजरी के अनुसार covid के मध्येनजर रखते हुए सत्र 2020 -2022 के बी ए एड कॉलेज के छात्रों के 25 प्रतिशत शुल्क कम करने के लिए निर्देश दिए गए थे परंतु रांची विस्वविद्यालय के बी ए एड के छात्रो से पूरी शुल्क की मांग की जा रही है ।दो बर्ष का शुल्क 1.5 लाख है जो कि छात्र-छात्राए देने में असमर्थ है।
इस मामले में संकायाध्यक्ष ने के कहा वित्तीय समिति में फैसला लिया जाएगा।अगर शुल्क कम नही किया तो छात्र द्वितीय वर्ष में दाखिल लेने में असमर्थ होंगे जिसकी जवाबदेही छात्र छात्राओं की नही होगी।
इसमे मुख्य रूप से गौरव अग्रवाल ,संदीप भगत, प्रियंका , रोहित,राकेश पांडेय,रंगेश, आदि लोग उपस्थित थे

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular