रांची (झारखंड): राजधानी रांची के डोरंडा स्थित मनीटोला काली मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ा पूजा का आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है। चार दिनों तक पट बंद रहने के बाद आज से मां का दर्शन श्रद्धालुओं के लिए प्रारंभ हो गया है। मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं।
महिलाओं ने रंगोली से किया मां का स्वागतमां काली के आगमन से पूर्व मंदिर परिसर को आकर्षक रंगोली से सजाया गया है। स्थानीय महिलाओं ने सामूहिक रूप से रंगोली का निर्माण किया, जिससे मंदिर की शोभा और श्रद्धा दोनों में वृद्धि हुई।
रंगोली निर्माण में विशेष रूप से स्वीटी, लाडली कुमारी, परी, सुदीक्षा कुमारी, मधु टोप्पो, गुड़िया कुमारी, महिमा, प्रिया, जिया कुमारी, राधा कुमारी, शोभा कुमारी और सपना कुमारी का अहम योगदान रहा.
तीन दिवसीय आयोजन का शेड्यूल
बड़ा पूजा 25 मई से 27 मई तक आयोजित की जा रही है। पहले दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें पद्मश्री मुकुंद नायक की टीम, सिंघी बाजा छत्तीसगढ़ से एवं 21 डाकी अपने टीम के साथ माहौल को भक्तिमय करेंगे।श्रद्धालु और बच्चों की भागीदारी रहेगी। दूसरे दिन महाभोग पूजन का आयोजन होगा और महाभोग का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जाएगा। तीसरे दिन विशेष पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह का समापन किया जाएगा।
श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल
हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था की पूरी निगरानी की जा रही है। मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटों पहले से लाइन में लग रहे हैं।