Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीबजरंग दल रांची जिला ग्रामीण की बैठक रातू में संपन्न

बजरंग दल रांची जिला ग्रामीण की बैठक रातू में संपन्न

बजरंग दल रांची जिला ग्रामीण समिति द्वारा आज रातू किला परिसर में स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर के प्रांगण में बैठक सह जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्र संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद के केशव राजू जी, बजरंग दल क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार, बजरंग दल प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख रँगनाथ महतो जी एवम् बजरंग दल, विभाग संयोजक अमर प्रसाद जी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोचार के साथ संपन्न किया गया तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों का परिचय एवं कार्यकर्ताओं का परिचय पर शुरुआत किया गया इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र संयोजक श्री जन्मेजय जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र मंत्री उपस्थित हुए।

क्षेत्र संयोजक के द्वारा बजरंग दल से जुड़ी कई प्रकार की बातें कही गई साथ ही साथ वर्तमान समय में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले और कुठाराघात पर भी विशेष रूप से चर्चा उनके द्वारा की गई जिसमें से खुद को संगठित करना गौ रक्षा का पालन करना एवं सेवा कार्य हेतु हमेशा अग्रसर रहना आदि अन्य प्रकार की कई बातें उनके द्वारा कही गई।

केशव राजू जी के द्वारा रांची जिला ग्रामीण में संगठन विस्तार पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई प्रखंडों की घोषणाएं भी की गई जिसमें इटकी, रातू, पिथोरिया बेरो, चान्हों एवं अन्य प्रखंडों के साथ पंचायतों की समिति विस्तार की गई।
बैठक का समापन संगठनात्मक विधिवत द्वारा मंत्रोचार के साथ किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में प्रसाद के रूप में पूरी- सब्जी का वितरण भी किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से निम्न कार्यकर्ताओं का योगदान रहा जिसमें
रोशन कुमार चौधरी, जिला संयोजक रोबिन कुमार महतो, संजय साहू, किशोर विद्यार्थी, प्रवीण सिंह राणा अजित सिंह, अभिषेक गुप्ता, विवेकानंद, शशि सिंह, लोकनाथ लाल शहदेव, खुदेश्वर जी, गुलाब सिंह बिनोद विश्वकर्मा, करण कुमार, अजय उरांव, अजय महतो, सरयू साहू, बैजनाथ महतो, दिलीप साहू, विशाल साहू, राज किशोर, सौरव सिंह, प्रदीप महलि, विजय शहदेव, एवं अन्य का योगदान रहा
इस कार्यक्रम में राची जिला ग्रामीण के प्रखंडों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular