Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Homeकोहरामराजनीतिबंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का नुसरत जहां पर हमला, कहा- सिंदूर...

बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का नुसरत जहां पर हमला, कहा- सिंदूर लगाकर भारतीय संस्कृति को कर रही है शर्मसार

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री नुसरत जहां पर एक बार फिर हमला बोला है। घोष की यह टिप्पणी नुसरत जहां की निखिल जैन के साथ शादी पर हो रहे विवाद के बीच आई है।  दिलीप घोष ने कहा कि नुसरत जहां सिंदूर लगाकर भारतीय संस्कृति को शर्मसार करने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नुसरत ने  शादी करने के बाद सार्वजनिक रूप से बहुभोज किया था और  उसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन अब कह रही हैं कि उनकी शादी ही नहीं हुई है। 

पार्टी निलंबित करे या खुद दें इस्तीफा

दिलीप घोष ने कहा, “नुसरत जहां एक महिला सांसद हैं. उन्होंने सिंदूर लगाकर भारतीय संस्कृति को शर्मसार किया है. एक आदमी को अपना पति कहा और मुख्यमंत्री को अपने ‘बऊभात’ (रिसेप्शन) में आमंत्रित किया है और अब वह कहती हैं कि उसकी शादी नहीं हुई है. यह सौगत बाबू (टीएमसी एमपी) की विचारधारा हो सकती है. यह भारत या बंगाल की विचारधारा नहीं हो सकती है. पार्टी को उन्हें निलंबित करना चाहिए या उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए.”

बीजेपी एमपी संघमित्रा मौर्य ने ओम बिरला को लिखा था पत्र

बता दें कि बीजेपी की एमपी संघमित्रा मौर्य (BJP MP Sanghmitra Maurya) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Loksabha Speaker Om Birla) को पत्र लिखकर उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. उन्होंने भी नुसरत जहां के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि नुसरत जहां का आचरण अमर्यादित है. शादी के मसले पर उन्होंने अपने मतदाताओं को धोखे में रखा है. नुसरत जहां के इस मामले से संसद की गरिमा भी धूमिल हुई है.

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular