Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeजनता की आवाजखंडहर में तब्दील होता सीसीएल का रिहायसी आवास,असामाजिक तत्वों की बनी...

खंडहर में तब्दील होता सीसीएल का रिहायसी आवास,असामाजिक तत्वों की बनी पनाहगाह

रिपोर्ट- संजय कुमार

खलारी डकरा। एनके एरिया के केडीएच परियोजना के अधीन सुभाषनगर रियाईसी क्वाटर प्रबंधीय उदासीनता से खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। जानकारी अनुसार छह डी टाइप कवाटर इन दिनों खाली पड़ा है।

WhatsApp Image 2021 07 10 at 3.44.45 PM 1

इस स्थिति में परेशानी का सबब बने खाली क्वार्टर कॉलोनीवासियों के लिए आफत बन रहे हैं। शाम होते ही इन खाली क्वार्टर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है जुआ, सट्टा के साथ नशाखोरी के अलावे कई अनैतिक कार्य की जाती है। उधर राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के एरिया सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन खाली पड़ी क्वार्टर में एरिया के ट्रेनीज, अन्य कर्मचारियों को रहने की अनुमति देनी चाहिए ताकि आवासों को रखरखाव के साथ साथ असमाजिक तत्वों के अड्डा बनने से रोका जा सके। सुनील सिंह ने कार्मिक प्रबंधन के उस बात विरोध किया है जिसमें ये सभी खाली क्वाटर दूसरे एरिया के अधिकारियों की देने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि जब अपने एरिया के कई सीसीएल कर्मियों आवास के लिए आवेदन दे चुके है । वैसे में अन्य एरिया के लोगों को आवास देना नियम के विरुद्ध है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular