Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडडिफेंस अकादमी के बच्चों के बीच आजादी के 75वे वर्षगांठ अमृत महोत्सव...

डिफेंस अकादमी के बच्चों के बीच आजादी के 75वे वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया

रांची कॉलेज मैदान में डिफेंस अकादमी के बच्चो के बीच एलुमनाई एसोसिएशन एवं एन एस एस मारवाड़ी कॉलेज रांची के तत्वाधान में भारत के आजादी के 75वा वर्ष गांठ में अमृत महोत्सव मे दौड़ प्रतियोगिता कराया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि इन वाई के इस के जिला अधिकारी अनुराग यादव विशिष्ट अतिथी एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर अनुभव चक्रवर्ती एवम एलुमनाई अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ।

अतिथि के रूप में आशुतोष द्विवेदी ,शुभम मंत्री ,संजय थे।दौड़ प्रतियोगिता में युवक में प्रथम स्थान राकेश , दूसरा स्थान आशीष,तीसरा स्थान सुमित , युवतियों में प्रथम स्थान राधिका,दूसरा स्थान अमिता,तीसरा स्थान नीतू ने प्राप्त किया। जिसमें मुख्य अतिथि एन वाई के एस जिला अधिकारी अनुराग यादव, विषिठ अतिथि एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर चक्रवर्ती एवं एलुमनाई अध्यक्ष गौरव अग्रवाल तथा अतिथि के रूप में आशुतोष द्विवेदी ,शुभम मंत्री,संजय प्रामाणिक जिसका संचालन रोहित ने किया और कहा रांची में गरीब व अनाथ को निःशुक ट्रेनिंग रांची कॉलेज मैदान में सुबह 5 से 8 बजे आकर ले सकते है।इसकी जानकारी अनुभव चक्रवर्ती ने दी ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular