Wednesday, May 1, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीसीआईएसएफ उपमहानिरीक्षक ने सीसीएल एनके एवं पिपरवार का किया दौरा

सीआईएसएफ उपमहानिरीक्षक ने सीसीएल एनके एवं पिपरवार का किया दौरा

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

डकरा। सीआईएसएफ सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची से उप महानिरीक्षक डाक्टर डीपी परिहार ने एनके और पिपरवार इकाई में सिक्योरिटी ऑडिट जानकारी लेने हेतु दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एनके एरिया के अंतर्गत डकरा, केडीएच एवम रोहिणी परियोजना तथा पिपरवार एरिया के अंतर्गत अशोका परियोजना में तैनात सीआईएसएफ के द्वारा प्रदान की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया।

सीआईएसएफ उपमहानिरीक्षक ने सीसीएल एनके एवं पिपरवार का किया दौरा

साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चेक में केडीएच वर्कशॉप में मॉक ड्रिल, मुख्य समवाय कैंप डकरा, रोहिणी आउटपोस्ट, अशोका आउटपोस्ट एवम बचरा कैंप में मोबिलाइजेशन ड्रिल कराया गया। इसके अलावे पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में इंटरनल कोल ट्रांसपोर्टिंग पर आधारित जियो फेंसिंग प्रणाली एवं पिपरवार एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरा की जानकारी ली। इसके पश्चात पिपरवार जीएम सीबी सहाय के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु मापदंडों के बारे में चर्चा किये।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular