Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीरांची के नागरिकों ने क्युबा के साथ एकजुटता व्यक्त की

रांची के नागरिकों ने क्युबा के साथ एकजुटता व्यक्त की

अखिल भारतीय शांति एकजुटता संगठन के बैनर तले रांची के प्रबुद्ध नागरिकों ने छोटे से समाजवादी देश क्युबा मे अमरीकी साम्राज्यवाद की दखलंदाजी के खिलाफ खराब मौसम के बावजूद हाल मिटिंग कर क्युबा की जनता के प्रति एकजुटता कार्यक्रम आयोजित किया.

भाकपा कार्यालय मे संपन्न इस कार्यक्रम मे सीपीआई, सीपीआई (एम), भाकपा माले, और जनता दल समेत विभिन्न जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की. इस अवसर पर आयोजित एकजुटता सभा की अध्यक्षता प्रकाश विप्लव ने की.

सभा को अजय सिंह,मोहन दत्ता, भुवनेश्वर केवट, राजेश यादव, सुषमा मेहता और मो. मुफ्ती अब्दुल कासिमी ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि अमरीका से मात्र 90 नाटिकल माईल की दुरी पर बसे छोटे से समाजवादी देश क्युबा के प्रति अमरीका की साजिश जग जाहिर है. आज कई दशकों से यह देश अमेरिका की नाकेबंदी के चलते हो रही तमाम परेशानियों को झेलते हुए समाजवाद का झंडा बुलंद रखे हुए है. मौके पर उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता ए. के. रसीदी, विरेन्द्र कुमार, विजय वर्मा, अफाक रसीदी, छुन्नु उरांव, लक्ष्मी पासवान समेत दर्जनों नागरिकों ने इस कार्यक्रम मे भागीदारी की.

एकजुटता सभा से एक प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार से मांग की गयी कि भारत अपनी परंपरागत गुटनिरपेक्षता की नीतियों को न छोड़ते हुए क्युबा की सरकार के पक्ष मे भारत की जनता की भावनाओं के अनुरूप मजबुती से खड़ी हो.

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular