The Real Khabar

दिखाएं हम,सिर्फ सच्ची ख़बरें

सीएम योगी ने विधानभवन प्रांगण में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों की दी बधाई

सीएम योगी ने विधानभवन प्रांगण में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों की दी बधाई

आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ मना रहा है और लोग जश्न में डूबे हुए है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधानभवन प्रांगण में ध्वाजारोहण किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘समस्त प्रदेशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन।’

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘देश की स्वाधीनता हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले असंख्य अनाम बलिदानियों की पावन स्मृति को संजोने का महापर्व है ‘आजादी का अमृत महोत्सव’… आइए, स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हम सभी अपने अनाम बलिदानियों के राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को धारण करने की शपथ लें। जय हिंद!’ वहीं, तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय प्रदेशवासियों, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए पंच-सूत्रों का पालन करते हुए हम सभी स्वाधीनता सेनानियों के अमर बलिदान से प्रेरणा लेकर नए विचारों व नए संकल्पों के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के स्वप्न को साकार करने हेतु कटिबद्ध हों। जय माँ भारती!’

सीएम योगी ने अपने चौथे ट्वीट में लिखा, ‘मां भारती की स्वतंत्रता हेतु ग्राम, नगर व वन सहित देश के कोने-कोने में अंग्रेजों का प्रतिकार हुआ। आइए, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व को अपनी अदम्य वीरता से चकित करने वाले सभी क्रांतिकारियों को नमन कर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को सार्थकता प्रदान करें। जय हिंद-जय भारत!’

आतंकियों ने ध्वजारोहण ना करने दी थी धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तान समर्थकों ने मुख्यमंत्री को 15 अगस्त को ध्वजारोहण से रोकने की धमकी दी थी। स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी संगठन अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद अलकायदा के आतंकियों के उत्तर प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट की धमकी को देखते हुए लखनऊ सहित प्रदेश के सभी शहरों में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। यूपी एटीएस की गिरफ्त में आने के बाद आतंकी मिनहाज अहमद व मसीरुद्दीन ने अपने संगठन के इरादे बताए थे। इनके साथ ही साथ खालिस्तान समर्थकों ने वीडियो वायरल कर स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा न फहराने की धमकी दी है। इनके ऑडियो को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थी।

THE REAL KHABAR