Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeझारखंडधनबादआईआईटी धनबाद से MOU के लिए कोल इंडिया को मिली हरी झंडी,...

आईआईटी धनबाद से MOU के लिए कोल इंडिया को मिली हरी झंडी, माइनिंग सेक्‍टर में नई टेक्‍नालॉजी पर होगा शोध

आईआईटी आईएसएम धनबाद में कोल इंडिया माइनिंग इनोवेशन सेंटर शुरू करने के संबंध में मंगलवार को एमओयू होगा। एमओयू की सारी तैयारी पूरी हो गई है। कोल इंडिया व आईआईटी धनबाद के अधिकारी एमओयू को अंतिम रूप देंगे।

कोल इंडिया बोर्ड ने पहले ही प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एमओयू होने के बाद डिजिटल माइनिंग, रिन्युअल एनर्जी, सतत माइनिंग, सेफ माइनिंग, स्मार्ट माइनिंग पर संस्थान के विशेषज्ञ शिक्षक व छात्र-छात्राएं काम शुरू करेंगे। इसके तहत इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए कई स्टार्टअप कंपनियों को भी शुरू किया जाएगा।

मामले में माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के वरीय शिक्षक प्रो. धीरज कुमार कहते हैं कि माइनिंग व एनर्जी सेक्टर में होनेवाले बदलाव से लेकर नए-नए टेक्नोलॉजी व खनन से संबंधित शोध होंगे। माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को भी बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular