Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयचिंतित बाइडन का युवाओं के वैक्सीनेशन पर जोर, कहा- ब्रिटेन में 12-20...

चिंतित बाइडन का युवाओं के वैक्सीनेशन पर जोर, कहा- ब्रिटेन में 12-20 वर्ष का आयुवर्ग है प्रभावित

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट को लेकर लोगों को आगाह किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 का यह स्ट्रेन अत्यधिक संक्रामक है। ब्रिटेन में यह वैरिएंट 12 से 20 वर्ष के आयुवर्ग को तेजी से अपने चपेट में ले रहा है। यदि आप युवा हैं और अब तक वैक्सीन नहीं ली है तो समय आ गया है। खुद को और अपने परिजनों को बचाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है।

बुधवार सुबह अमेरिकी यूनिवर्सिटी जॉन्स हॉपकिन्स ने वैश्विक संक्रमण का आंकड़ा जारी किया। इसके अनुसार अब तक दुनिया में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 173,887,864 हो गया है और अब तक मरने वालों का आंकड़ा है। महामारी के कारण सबसे बुरा हाल अमेरिका का है। हालांकि यहां वैक्सीनेशन तेजी से होने के कारण अब जाकर हालात पर नियंत्रण हुआ है। अब तक यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33,390,694 और मरनेवालों की संख्या 598,323 है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular