Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीप्रखंड में दूसरी डोज के लिए कोवेक्सिन जल्द उपलब्ध हो- कृष्णा चौहान

प्रखंड में दूसरी डोज के लिए कोवेक्सिन जल्द उपलब्ध हो- कृष्णा चौहान

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

खलारी प्रखंड के किसी वैक्सीनेशन सेंटर में कोवेक्सिन उपलब्ध नहीं होने से दूसरी डोज लेने वालों को वैक्सीन नही दिया जा रहा है। जबकि दूसरी डोज लेने की समय सीमा कई लोगो का पूरा हो चुका है। बहरहाल प्रखंड के सभी सेंटर में कोविसील्ड वेक्सीन ही दिया जा है।

इस सम्बंध में क्षेत्र के समाजसेवी कृष्णा चौहान ने खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी , स्वास्थ विभाग एवं राँची जिला प्रशासन से प्रखंड के एक वेक्सिनेशन सेंटर पर कोवेक्सिन उपलब्ध कराने की मांग किया है। ताकि दूसरा डोज अपने निर्धारित समय पर लोग ले सके। उधर खलारी बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि दूसरी डोज के लिये कोवेक्सिन की तीन सौ डोज की मांग जिला स्वास्थ्य विभाग किया गया। उम्मीद है कि जल्द कोवेक्सिन हमलोगों को मिल जाएगी।

उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट्स का मानना कि दूसरी डोज लेने में देर होने का ये मतलब कतई नहीं है कि पहली डोज बेकार हो जाएगी। पहला डोज लिए हुए लोगो के शरीर मे एंटीबॉडी इतनी बन जाती है कि दूसरी विलंब होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कोरोना महामारी को हराने जे लिए हर लोगो को वेक्सीन लेने की अपील किया ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular