Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीइंसेंटिव को लेकर 5 जुलाई को रोहिणी परियोजना बंद करने का निर्णय

इंसेंटिव को लेकर 5 जुलाई को रोहिणी परियोजना बंद करने का निर्णय

डकरा खलारी( रांची) रोहिणी परियोजना प्रबंधन की लापरवाही से मजदूरों का इंसेंटिव भुगतान में देरी हो रही है यह बातें कोल फील्ड मजदूर यूनियन के संगठन मंत्री ध्वजाराम धोबी ने एक बयान जारी कर कहा है। उन्होंने कहा कि 3 माह पहले प्रबंधन ने मजदूरों को आश्वासन दिया था कि इंसेंटिव का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा लेकिन प्रबंधन कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है।

WhatsApp Image 2021 06 29 at 7.12.11 PM

जबकि मजदूर हाड़तोड़ मेहनत कर लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन कर कंपनी को करोड़ो का मुनाफा कराया है। प्रबंधन की इस विसंगति रवैया से नाराज मजदूरों ने 5 जुलाई को रोहिणी परियोजना का तीनों शिफ्ट का कामकाज बंद करने का निर्णय लिया है। ध्वजा ने कहा मजदूरों का इस आंदोलन को
हमारा यूनियन सीएमयू समर्थन करेगी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular