Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरप्रसाद योजना के तहत् चल रहे विभिन्न कार्यों का देवघर उपायुक्त ने...

प्रसाद योजना के तहत् चल रहे विभिन्न कार्यों का देवघर उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा प्रसाद योजना के तहत कांवरिया पथ में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बन रहे आध्यात्मिक भवन चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान प्रसाद योजना के तहत चल रहे कार्यों को गति देते हुए गुणवतापूर्ण तरीके से आगामी मार्च महीने तक पूर्ण करने का निदेश संबंधित कार्यपालक अभियंता व एजेंसी को दिया गया।

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना तीर्थस्थल का कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन संचालन योजना (प्रसाद योजना), PRASAD (Pilgrimage Rejuvenation and Spirituality Augmentation Drive, के तहत् बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों को श्रद्धालुओं के अनुकूल एवं अधिक सुविधाजनक बनाने के दृष्टिकोण से संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य में तेजी लायें। साथ हीं चल रहे सभी निर्माण कार्य में गुणवता, सौंदर्यीकरण एवं इसके प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए इसे और अधिक सुविधाजनक बनाने को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे उन्होंने 07 एकड़ भू- खण्ड में चल रहे विभिन्न निर्माण यथा- Spiritual Congreation Hall, Community Toilet& 50 units for Gents & 50 units for Ladies, Food Stalls, Shops, First Aid, Spiritual Congregation Hall (60 मीटर 36 मीटर) का कार्य को मार्च, 2022 तक पूर्ण करने का निदेश संबंधित अधिकारियों व एजेंसी को दिया गया। साथ हीं उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि उक्त वर्णित हॉल में देवतुल्य काँवरियाँ का काफी भीड़-भाड़ रहेगा।

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिकेत सच्चान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी श्री विवेक मेहता, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular