Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरदेवघर उपायुक्त ने सम्बद्ध राशन कार्डधारियों की संख्या को औसत समरूपता प्रदान...

देवघर उपायुक्त ने सम्बद्ध राशन कार्डधारियों की संख्या को औसत समरूपता प्रदान करने का दिया निदेश

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा देवघर जिला अन्तर्गत कार्यरत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से सम्बद्ध राशन कार्डधारियों की संख्या को औसत समरूपता प्रदान करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

इसके अलावा उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी है कि देवघर जिला अन्तर्गत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से सम्बद्ध कार्डधारियों की संख्या में काफी असमान्ता रहने के कारण जन वितरण प्रणाली विक्रेता के लिए कार्य किया जाना वित्तीय रूप से असंभाव्य होने तथा राशन वितरण के क्रम में अनियमितताओं की संभावनाओं के मद्देनजर जिला में अवस्थित जन वितरण प्रणाली की विक्रेताओं के साथ सम्बद्ध राशनकार्डों के संबंध में निम्नांकित निदेश दिया गया है-

  1. जिला के प्रत्येक प्रखंड के मानचित्र पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उनकी भौगोलिक स्थिति के अनुसार अंकित करते हुए उनसे सम्बद्ध ग्रामों/टोलों को चिन्हित कर लिया जाय।
  2. प्रत्येक जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ सम्बद्ध राशन कार्डधारियों की संख्या के आलोक में राशन कार्डधारियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के बीच राशन कार्ड की सम्बद्धता का उक्त क्षेत्र के जिले की जनवितरण प्रणाली विक्रेता के साथ औसत राशन कार्ड (200 राशन कार्ड) सम्बद्धता को ध्यान में रखते हुए पुनर्निर्धारण कर लिया जाय।
  3. उपर्युक्त क्रम में यदि कतिप्य राशन कार्डधारियों को किसी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के साथ व्यवहारिक एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से सम्बद्ध करना संभव नहीं हो पा रहा हो इसकी सूचना विभाग को उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला आपूर्ति कार्यालय, देवघर को उपलब्ध कराई जाय।

इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रखंडवार ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों की समीक्षा करे, ताकि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के पास उपलब्ध कार्डों की संख्या को युक्तिसंगत किया जा सके। साथ ही वर्णित परिप्रेक्ष्य में निदेश दिया जाता है कि अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत प्रखंडवार/शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के पास उपलब्ध कार्डो की समीक्षा करते हुए जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से सम्बद्ध राशन कार्डधारियों के संख्या को औसत समरूपता प्रदान करते हुए प्रतिवेदन जिला आपूर्ति कार्यालय, देवघर को एक सप्ताह के अन्दर निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular