Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरपर्यावरण संवर्धन को लेकर देवघर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक व...

पर्यावरण संवर्धन को लेकर देवघर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने पर्यावरण संवर्धन को लेकर किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पर्यावरण संवर्धन से संबंधित एक्शन प्लान जल्द से जल्द बनाए साथ ही राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन०जी०टी०) के पोर्टल पर शहर में पर्यावरण संवर्धन हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर अपलोड करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी संबंधित विभाग यथा- पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, खनन विभाग, उद्योग विभाग, नगर निगम आदि के द्वारा जल प्रबंधन, जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, कचरा प्रबंधन, सीवेज सिस्टम, कचरा प्रबंधन के साथ पर्यावरण संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (सी०पी०सी०बी०) द्वारा उपलब्ध कराए गए नए फॉरमेट में सभी संबंधित विभाग जिला एक्शन प्लान बनाते हुए 23-09-2021 तक उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराए।

बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल में दे विशेष रूप से ध्यान

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल कचरा डिस्पोजल हेतु किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन इस तरह से किया जाय कि पर्यावरण पर इसका कोई भी बुरा असर ना पड़े। सबसे महत्वपूर्ण डिस्पोजल के समय सावधानी और सतर्कता बरतते हुए इस मेडिकल वेस्ट को नष्ट किया जाए।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular