21.4 C
Jharkhand
Thursday, March 13, 2025
spot_img
Homeझारखंड10वीं हिंदी व विज्ञान परीक्षा रद्द कर पेपर लीक मामला का उच्च...

10वीं हिंदी व विज्ञान परीक्षा रद्द कर पेपर लीक मामला का उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाय-देवेंद्र नाथ महतो

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा 10वीं और 12वीं का परीक्षा शुरू होते ही सोशल मीडिया में पेपर लीक का मामला वायरल हो रहा हैं। मामला पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है उक्त मामले पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष आंदोलनकारी छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो जैक सचिव जयंत मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने जैक 10वीं के विज्ञान सैद्धांतिक एवं हिंदी विषय की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक आउट का सबूत सौंपते हुए 10 वीं हिंदी व विज्ञान परीक्षा रद्द कर , उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का मांग किया। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 20 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली जैक 10वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा के दो दिन पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक आउट का व्हाट्सएप में 17/02/2025 मंगलवार से ही वायरल हो रहा है। तथा 18 फरवरी 2025 मंगलवार को हिंदी विषय की हो चुकी परीक्षा भी एक दिन पूर्व 17/02/2025 रात्रि को हुई प्रश्न पत्र लीक आउट वायरल का हूबहू प्रश्न पूछे जाने का परीक्षार्थी द्वारा दावा किया जा रहा है। ऐसे खबर से राज्य में पढ़ने वाले छात्रों पर बुरा असर पड़ रहा है,साथ ही उन्होंने मामला पर त्वरित कार्रवाई किया जाय अन्यथा झारखंड के छात्रों के हित राज्यव्यापी आंदोलन करने का चेतावनी भी दिया।

मौके पर जैक सचिव जयंत मिश्रा ने मामला को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इंतजार कीजिए जांच पड़ताल चल रहा है अगर वायरल खबर पर सच्चाई होगा तो निश्चित छात्रहित में करवाई किया जायेगा।

THE REAL KHABAR

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img