समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी थी। बैठक में नक्सली परिदृश्य को लेकर समीक्षा की गयी। डीजीपी ने उग्रवाद के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए माओवादी, स्प्लिंटर ग्रुप और आपराधिक गुटों का संपूर्ण रूप से खात्मा करने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ अन्य कार्रवाई करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में आईजी सीआरपीएफ साकेत सिंह, राॅंची आईजी अखिलेश झा, आईजी अभियान एवी होमकर, स्पेशल ब्रांच डीआईजी कार्तिक एस, एसआईबी एसपी नाथु सिंह मीणा उपस्थित थे।