Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeकोहरामराँची नगर निगम परिषद के सभी सदस्यों द्वारा राँची नगर निगम परिसर...

राँची नगर निगम परिषद के सभी सदस्यों द्वारा राँची नगर निगम परिसर में दिया गया धरना

राँची नगर निगम क्षेत्र में कई जल कर नियमावली के नियम बोर्ड के निर्णय के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा लागू कराने के विरोध में साथ ही राँची शहर में व्यवस्थित बिना रजिस्ट्रेशन के बैंक्वेट हॉल , हॉस्टल एवं लॉज को सील करने के निर्णय एवं शहर में राँची नगर निगम के इन्सफोर्समेंट टीम के द्वारा की जा रही ज्यादती के विरोध में राँची शहर की जनता की आवाज बनकर जन भावना को देखते हुए आज राँची नगर निगम परिषद के सभी सदस्यों द्वारा राँची नगर निगम परिसर में धरना दिया गया ।

राज्य सरकार से निम्नलिखित मांग की गई की

  1. नई जल कर नीति को तत्काल वापस लें एवं पुरानी जल कर नीति को ध्यान में रखते हुए एक बैठक कर सरल जल कर नीति संसोधित करते हुए लाए ।

2. बैंक्वेट हॉल , हॉस्टल एवं लॉज का रजिस्ट्रेशन को सरल करते हुए जिसकी मांग कई वर्षों से राज्य सरकार से की जा रही है , उसे लागू किया जाय , जिससे की शहर के बैंक्वेट हॉल , हॉस्टल एवं लॉज का रजिस्ट्रेशन का शहर वासी आसानी से करा सकें और जब तक सरल नियमावली नहीं आती हैं , तब तक प्रशासन द्वारा बैंक्वेट हॉल , हॉस्टल एवं लॉज का रजिस्ट्रेशन के संचालको को परेशान करना बंद किया जाय ।

3. जब तक राँची नगर निगम द्वारा शहर के साफ – सफाई को दुरस्त न किया जाय एवं वाहन पार्किंग की समूचित व्यवस्था ना हो तब तक शहर में इन्सफोर्समेंट द्वारा शहर वासियों को परेशान करना बंद करें ।

उपस्थित पार्षदगण : श्री नकुल तिर्की , वार्ड पार्षद 01 , श्रीमति हुस्ना आरा , वार्ड नं ० 04 श्रीमती सुजाता कच्छप , वार्ड पार्षद 07 , श्रीमति प्रति रंजन , वार्ड पार्षद – 09 , श्री अर्जुन यादव , वार्ड पार्षद – 10. श्री कुलभूषण डुंगडुंग , वार्ड पार्षद- 12 श्रीमति जरमिन टोप्पो , वार्ड पार्षद – 15 , श्रीमति नजिमा रजा , वार्ड नं ० 16 , श्रीमति रोशनी खलखो , वार्ड पार्षद – 19 , श्री सुनील यादव , वार्ड पार्षद 20 , श्रीमति नजिया असलम , वार्ड पार्षद – 22 , श्रीमति साजदा खातुन , वार्ड नं 0 23 , श्रीमती विजय लक्ष्मी सोनी , वार्ड पार्षद 24 , श्री अर्जुन राम , वार्ड पार्षद 25 , श्री अरूण कुमार झा , वार्ड पार्षद 26 , श्री ओमप्रकाश वार्ड पार्षद 27 , श्री अशोक यादव , वार्ड पार्षद – 31 , सुश्री पुष्पा टोप्पो , वार्ड पार्षद – 33 , श्री विनोद कुमार सिंह , वार्ड पार्षद 34 , श्री आनन्द मूर्ति , वार्ड पार्षद – 37 श्री दीपक कुमार लोहरा , वार्ड पार्षद – 38 , श्री वेद प्रकाश सिंह , वार्ड पार्षद 39 श्रीमती सुजिता रानी , वार्ड पार्षद 40 , श्री कृष्णा महतो , वार्ड पार्षद – 42 , मो ० फिरोज आलम , वार्ड पार्षद – 44 , नसीम गद्दी , वार्ड पार्षद – 45 श्रीमती रिता मुण्डा , वार्ड पार्षद – 46 , श्रीमति कविता सांगा , वार्ड पार्षद – 47 , कुमारी मार्गेट मिंज वार्ड पार्षद – 48 , श्रीमति पुष्पा तिर्की , वार्ड पार्षद – 50 , श्रीमती सविता लिंडा , वार्ड पार्षद 51 , श्रीमति निर्मला कच्छप , वार्ड पार्षद – 53 मौजूद थे ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular