इनरव्हील पलाश के द्वारा दस महिलाओं को प्रौढ़ शिक्षा का दान देने की शुरुआत की गई .जगन्नाथ मंदिर के पास मौसी बाड़ी में महिलाओं को साक्षर बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें कॉपी,पेन और पुस्तक भी दिया गया.

बिरसा शिक्षा विद्यालय में लड़कों और लड़कियों के लिये अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गई ताकि वातावरण स्वक्ष बना रहे.सभी के बीच कपड़े का बना थैला वितरण किया गया. उन्हें बिस्किट और ब्रेड भी खाने के लिये दिया गया.

इस कार्य को सफल बनाने में अध्य्क्ष निशी चंद्रा के साथ श्वेता,सुषमा,संगीता,संध्या,आशा,सीमा,किरण,कुमकुम,आशा और नूतन मौजूद थी.
More Stories
टैक्स फेल और ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जांच अभियान,15 वाहनों से वसूला गया 255650 रुपये का जुर्माना
जेसीआई राँची ने एक्सपो उत्सव 2023 के ब्रोशर एवं पोस्टर का विमोचन किया
कोकर दुर्गा पूजा कमिटी का हुआ गठन,अध्यक्ष चंचल चटर्जी और राजू राम बने संयोजक