The Real Khabar

दिखाएं हम,सिर्फ सच्ची ख़बरें

इनरव्हील पलाश के द्वारा दस महिलाओं को प्रौढ़ शिक्षा का दान देने की शुरुआत की गई

इनरव्हील पलाश के द्वारा दस महिलाओं को प्रौढ़ शिक्षा का दान देने की शुरुआत की गई .जगन्नाथ मंदिर के पास मौसी बाड़ी में महिलाओं को साक्षर बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें कॉपी,पेन और पुस्तक भी दिया गया.

बिरसा शिक्षा विद्यालय में लड़कों और लड़कियों के लिये अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गई ताकि वातावरण स्वक्ष बना रहे.सभी के बीच कपड़े का बना थैला वितरण किया गया. उन्हें बिस्किट और ब्रेड भी खाने के लिये दिया गया.

इस कार्य को सफल बनाने में अध्य्क्ष निशी चंद्रा के साथ श्वेता,सुषमा,संगीता,संध्या,आशा,सीमा,किरण,कुमकुम,आशा और नूतन मौजूद थी.

THE REAL KHABAR