Wednesday, May 1, 2024
spot_img
Homeझारखंडझारखण्ड आंदोलनकारी चिन्हीकरण आयोग द्वारा आंदोलनकारी घोषित किये गये डॉ.प्रणव कुमार बब्बू,अनेक...

झारखण्ड आंदोलनकारी चिन्हीकरण आयोग द्वारा आंदोलनकारी घोषित किये गये डॉ.प्रणव कुमार बब्बू,अनेक संगठनों, नेताओं एवं समाजसेवियों ने दी बधाई

रांची: झारखण्ड अलग प्रदेश के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता डॉ.प्रणव कुमार बब्बू को आज दिनांक 20 जनवरी को आंदोलनकारियों को चिन्हित करने के लिए बने झारखण्ड आंदोलनकारी चिन्हीकरण आयोग की अनुशंसा पर अधिकृत रूप से झारखण्ड सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर झारखण्ड आंदोलनकारी घोषित किया. रांची रिवोल्ट -जनमंच एवं मैदान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक के साथ ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे वरीय भाजपा नेता डॉ.प्रणव कुमार बब्बू को आंदोलनकारी घोषित किये जाने पर राजधानी रांची सहित झारखण्ड के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, गणमान्य लोगों, अनेक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है. बधाई देते हुए सभी ने विश्वास व्यक्त किया है कि सरकार के इस निर्णय से न केवल झारखण्ड गठन के लिये पूर्ण समर्पित होकर अपना योगदान देनेवाला डॉ.बब्बू को उनका अधिकार मिला है बल्कि इससे झारखण्ड के प्रति निष्ठावान सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी.
स्वयं को झारखण्ड सरकार द्वारा अधिकृत रूप से आंदोलनकारी के रूप में घोषित किये जाने के झारखण्ड सरकार के निर्णय के लिये विशेष रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए डॉ.बब्बू ने कहा कि झारखण्ड को भारत का सबसे उन्नत प्रदेश बनाने के लिये झारखण्ड के सभी राजनीतिक दलों, नेताओं और सभी लोगों के नि:स्वार्थ भाव और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने की जरुरत है. तभी झारखण्ड निर्माण को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी एवं शिबू सोरेन के सपने को पूरा किया जा सकता है.
डॉ.बब्बू को शुभकामना देनेवालों में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, झारखण्ड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं झारखण्ड के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति अमरेश्वर सहाय, रांची के सांसद संजय सेठ, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, रांची के विधायक सीपी सिंह, कांके के विधायक समरी लाल, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झारखण्ड बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्ण, प्रसिद्ध न्यूरो शल्य चिकित्सक एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सी.बी.सहाय, डॉ.राघव शरण, रांची के उप मेयर संजीव विजयवर्गीय, भाजपा के महामंत्री बालमुकुंद सहाय, राकेश रंजन बबलू, डॉ.अनल सिन्हा, झारखण्ड आंदोलनकारी मोर्चा के राजू महतो, पुष्कर महतो, आजम अहमद, प्रेम मित्तल, प्रो.अजय सिंह, प्रो.प्रकाश सहाय, मौलेश सिंह, मोजीब कुरैशी, अरूप चटर्जी, संजय समर, डॉ.रजनीश राज सुमित, विजय दत्त पिंटू, अनुपमा प्रसाद, प्रो.विनीता सिंह, प्रो.अरुण सिंह, संजय कुमार विद्रोही, मौलेश सिंह, आलोक सिंह परमार, संतोष दीपक, राजेश सिन्हा मुन्ना, निकेश लाल, सूरज सिन्हा, जयदीप, नरेंद्र, सोनी पांडे, सुनील टोप्पो, टी.सी.खलखो, नदीम अख़्तर, रीना भारती, सुजाता भगत समेत अनेक लोग शामिल हैं.

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular