Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए...

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया -संजय सेठ

सांसद संजय सेठ ने आज हरमू मंडल के अंतर्गत बूथ संख्या 303 पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। सांसद सेठ ने अपने संबोधन में कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति के ऐसे महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने देश की आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान दे दी। मात्र 14 वर्ष के राजनीति कालखंड में वे त्याग, राष्ट्रसेवा, राजनीतिक मूल्यो,व सिद्धांतों के एक उच्चतम मूल्यों को वो देश में स्थापित कर गए। डॉ श्यामा विषाद मुखर्जी अखंड भारत ,भारतीयता, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, के लिए वह हमेशा मुखर रहे, उन्होंने देश की एकता एवम अखंडता को बचाने के लिए काश्मीर में 370 धारा को हटाने के लिए संघर्ष किया उन्होंने एक देश में (दो विधान दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेगा) के साथ देश में आंदोलन शुरु किया आज उनके अधूरे सपनों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करते हुए काश्मीर से 370 धारा हटाकर उनके सपनों को साकार किया आज उनके पुंयतिथि पर हम सब को उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है यह देश उनके बलिदान को कभी नहीं भुला पाएगा। आज के इस अवसर पर पार्षद अरुण पांडे, मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, बी के नारायण सिंह, गोरखनाथ यादव, डॉ समर सिंह, वीरेंद्र सिंह, गोविंद बाल्मीकि, इंद्रदेव शास्त्री अरविंद लाल,संजय यादव, प्रिंस ओझा, मनोहर कुमार, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular