Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडहजारीबागबे मौसम बारिश और बढ़ती कण कनी से जन जीवन अस्त व्यस्त,दैनिक...

बे मौसम बारिश और बढ़ती कण कनी से जन जीवन अस्त व्यस्त,दैनिक दिनचर्या पर पड़ रहा है असर

केरेडारी :- पिछले पखवारा से रुक रुक हो रही बेमौसम बारिश से केरेडारी प्रखण्ड में सीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है!सीत लहर बढ़ने से लोग अपने अपने घरों में दुबके नजर आ रहे हैं!सफर करने से लोग परहेज कर रहे हैं! शीत लहर का प्रकोप बढ़ने से इसका सीधा असर आम जन जीवन से लेकर पशु पक्षी व खेती बाड़ी मे साफ देखा जा रहा है!केरेडारी प्रखंड किसान बहुल क्षेत्र होने के कारण किसानों को खेती बाड़ी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है! किसानों के फसल भी बढ़ी ठंढ के प्रकोप से प्रभावित हो रहें हैं!किसानों द्वारा लगाए गए प्याज मरने लगे हैं!जिसको लेकर किसान वर्ग चिंतित हैं!वही मजदूरी करने वाले लोगों को भी अपने काम से बंचित रहना पड़ रहा है!देर शाम होते ही लोग अपने घर में रहने को विवश है!ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं! हाट बाजार में भिड़ भाड़ कम नजर आ रही है!
बे मौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसान वर्ग को झेलना पड़ रहा है! गरी कलां कंडाबेर सलगा कूठान आदि गांव के कई किसानों के खेत में लगे प्याज को भारी नुकसान हुआ है!

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular