The Real Khabar

दिखाएं हम,सिर्फ सच्ची ख़बरें

हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पीटा, मामला पहुंचा संघ के पास

रांची : 17 जनवरी को रामगढ़ के भदानी नगर थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट चेकिंग के दौरान दो युवक छात्र विक्की रजक एवं अभिषेक रजक की बर्बरता पूर्वक पिटाई कर अधमरा कर दिया। इसके बाद पुलिस अपनी जुर्म छुपाने के लिए के उद्देश्य से उन्हें झूठे मुकदमे में डाल कर जेल भेज दिए गए इसके विरोध अखिल भारतीय धोबी महासंघ झारखंड प्रदेश झारखंड इकाई घोर निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि सबसे पहले उन निर्दोष छात्रों पर लादे गए झूठे मुकदमे वापस अभिलंब लिया जाए तथा वर्दी की आड़ में गैर कानूनी कार्य करने वाले तथा उनके द्वारा अमानवीय तरीके से बढ़ता पूर्वक निर्दोष 2 छात्रों की पिटाई कर अधमरा कर झूठे मुकदमे में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मियों के के खिलाफ f.i.r. करते हुए अविलंब उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए अगर सरकार अभिलंब यह कार्रवाई नहीं करती है तो पूरे झारखंड में अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश बैठा प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश रजक पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्यायोचित हिसाब दिलाने का भरोसा दिलाया।

The Real Khabar