मंगलवार सुबह करीब 6:35 बजे दिल्ली-NCR, बिहार और पश्चिम बंगाल में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई। इसका केंद्र तिब्बत के शिजांग में स्थित था, जो जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था।
चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि इस भूकंप की वजह से तिब्बत क्षेत्र में 32 लोगों की मृत्यु हो गई और 38 लोग घायल हुए। इसका प्रभाव नेपाल और भूटान जैसे पड़ोसी देशों के साथ-साथ भारत के सिक्किम और उत्तराखंड जैसे इलाकों में भी देखने को मिला।
भारत में फिलहाल किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और भूकंप सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है।