The Real Khabar

दिखाएं हम,सिर्फ सच्ची ख़बरें

Earthquake:जम्‍मू-कश्‍मीर में लगे भूकंप के झटके,अफगानिस्‍तान था केंद्र

Earthquake:जम्‍मू-कश्‍मीर में लगे भूकंप के झटके,अफगानिस्‍तान था केंद्र

श्रीनगर
जम्‍मू-कश्‍मीर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप पड़ोसी देश अफगानिस्‍तान में आया था। रिक्‍टर स्‍केल पर इनकी तीव्रता 5.1 नापी गई। जम्‍मू-कश्‍मीर में इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

शनिवार शाम 6.45 पर जम्‍मू-कश्‍मीर में इन झटकों से डरकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान के फायजाबाद से 84 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था।

27 दिसंबर को भी जम्मू-कश्मीर में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें भी किसी नुकसान की खबर नहीं मिली थी। इस भूकंप का केंद्र गिलगित-बाल्तिस्तान के अस्टोर इलाके में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

THE REAL KHABAR