Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरदेवघर जिले के विभिन्न केन्द्रों में कोविड टीकाकरण को लेकर युवाओं में...

देवघर जिले के विभिन्न केन्द्रों में कोविड टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार आज दिनांक-03.01.2022 को जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर 15-18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड का टीका विभिन्न कोविड सेन्टरों पर लगाया जा रहा है। इस क्रम में जिले के 15 स्थानों पर वैक्सिन केन्द्र बनाया गया है, जिसके तहत शहरी क्षेत्र के एमसीएच सदर अस्पताल, पुराना सदर अस्पताल, गांधी नगर केन्द्र, डब्ल्यू डीसी, केकेएन स्टेडियम एवं पुराने नगर निगम कार्यालय परिसर में कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जहां पूर्व से ही आवश्यक सभी तैयारियों को सुनिश्चित किया गया था, ताकि बच्चों को कोविड का पहला टीका लगाया जा सके। वहीं चार सप्ताह के बाद कोविड का दूसरा डोज दिया जायेगा।
साथ हीं पूर्व की तरह युवाओं को कोविन एप्प पर अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए टीकाकरण हेतु अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।

वैक्सीनेशन के साथ कोविड नियमों का अनुपालन अति महत्वपूर्णः- उपायुक्त

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने ऑमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए जिले में चल रहे शत प्रतिशत अभियान में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। वर्तमान में कोरोना से लड़ाई में यह सबसे असरदार कवच है। ऐसे में अपने स्तर से सभी एक दुसरे को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीका दिलाना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन कैम्प के माध्यम से कोविड का टीका लगाया जा सके।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular