Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीआप की हर बूंद मायने रखती है इस वैश्विक महामारी संकट की...

आप की हर बूंद मायने रखती है इस वैश्विक महामारी संकट की घड़ी में रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाएं:सूरजभान सिंह

आज सुरजभान सिंह के नेतृत्व के तहत रांची जिला युवा छठ पूजा समिति के तत्वावधान में एल. पी. पब्लिक स्कूल रांची में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसकी शुरुआत निशा राय ने अपनी रक्त देकर का किया और कहा कि समाज के लिए 24 घंटे हाजिर रहती हूं मेरे रक्त से किसी का जान बचा तो यह मेरा सौभाग्य होगा।

आप की हर बूंद मायने रखती है इस वैश्विक महामारी संकट की घड़ी में रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाएं:सूरजभान सिंह

इस अवसर पर सुरजभान सिंह ने कहा क‍ि कोरोना महामारी के समय जब राजधानी में ज्यादातर लोगों ने या तो वैक्सीन लगवा ली है या उन्हें कोरोना नेगेटिव हुए 28 दिन नहीं हुए है। ऐसे परिस्थति मे राजधानी के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी से किसी मासूम की जान ना जाए इसलिए रांची जिला युवा छठ पूजा समिति ने सूरजभान के नेतृत्व में राजधानी में यह रक्तदान शिविर लगाकर एक पुनीत कार्य किया है। पिछले वर्ष भी महामारी के दौरान इन्होंने 101 दिन तक जरूरतमंदो के बीच आहार वितरण किया था इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षक विक्रम सिंह सोनू ,सुमित सिंह, शशांक राज ,निशांत यादव ,निशा राय,नवीन कुमार, अविनाश गिरी, योगानंद ,अभय सिन्हा,अरविंद सानू,नीतीश गोप,विष्णु शर्मा, सौरभ कुमार, सिंटू सिंह, मनोज कुमार,अंकुश कर्मकार,आलोक सोनी,विकाश गुप्ता,अतुल कुमार,श्याम बाबू,हर्ष रट्टा, सौर्य रट्टा, मानिक कुमार, रोहित कुमार,आदित्य सोनी,रोशन सिंह, छोटू चौधरी, उज्ज्वल साहू, राणा विक्रम सिंह,केशव तीब्रीवाल, शशिकांत वर्मा, आदि मौजूद रहे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular