Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीपरिक्षा शुल्क को हाइब्रिड मोड मे लिया जाए एवं तिथी को बढ़ाई...

परिक्षा शुल्क को हाइब्रिड मोड मे लिया जाए एवं तिथी को बढ़ाई जाए : अमन अहमद

कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो.अमन अहमद ने कहा की UG सत्र 2019-22 सेम्स्टेर 4 और UG सत्र 2020-23 सत्र 2 का परिक्षा शुल्क स्लो हो जाने एवं ब्लॉक हो जाने के कारण शहरी एवं ग्रामिन दोनों छात्र – छात्राओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ॥ विश्वविध्यालय प्रशासन द्वारा बहोत कम समय दिया जाता है, जिसके कारणवर्ष कुछ छात्र – छात्रओं का लेट फाईन लग जाता है ॥
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) मांग करती है की छात्रहित को देखते हुए परिक्षा शुल्क तिथी भुगतान करने का समय – सीमा को कुछ दिन बढ़ाया जाए और हाइब्रिड मोड मे भुगतान लिया जाए ॥

डी.एस.डब्ल्यू ने कहा की एनएसयूआइ की मांग जायज है, परिक्षा शुल्क को हमलोग हाइब्रिड मोड में ही लेंगे ॥

मौके पर मारवारी कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार, मो.तालिब, संजय गाँधी मेमोरीयल कॉलेज अध्यक्ष अनुज शर्मा, दीपक कुमार आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे ॥

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular