जिस पिता की उंगली पकड़कर चलना सीखा, जिन भाइयों के साथ खेलते हुए बचपन बिताया और जिस मां ने अपनी कोख से जन्म दिया — उसी परिवार ने उस मासूम नेत्रहीन बच्ची की जिंदगी को नर्क बना दिया। तीन सालों से वह नाबालिग अपने ही घर में दरिंदगी का शिकार होती रही। आरोप है कि उसके सगे पिता और दोनों भाइयों ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया।
सबसे दिल दहला देने वाली बात यह रही कि जब वह गर्भवती हुई, तो उसकी सगी मां ने ही उसका अबॉर्शन करवा दिया। यह शर्मनाक सच्चाई तब सामने आई, जब किसी तरह मौका पाकर पीड़िता ने अपने पड़ोसी को अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई। कांपती आवाज़ में उसके मुंह से बस यही निकला —
“ऐसा बाप, भाई और माई भगवान दुश्मन को भी न दे…”
जानकारी मिलने के बाद बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने तुरंत मामले की जांच शुरू की। तत्परता दिखाते हुए उन्होंने पीड़िता के पिता, मां और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा भाई जो शहर से बाहर रहता है, वह अभी भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
रांची रेंज के DIG और पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच के दौरान पुष्टि हुई कि नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण हुआ और उसका गर्भपात भी कराया गया। इस शर्मनाक कृत्य में मां की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस ने तीन आरोपियों — पिता, एक भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी भाई को भी जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा।