बालू के अवैध उत्खनन एवं भंडारण के खिलाफ आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को प्रमंडल स्तर पर गठित उड़नदस्ता दल ने कार्रवाई की।
उड़नदस्ता दल में शामिल विशेष सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग, उपनिदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी, सहायक खनन पदाधिकारी एवं खनन निरीक्षक द्वारा सोनाहातू अंचल के विरडीडीह क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन एवं भंडारण के खिलाफ छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान सात लोग बालू का अवैध उत्खनन कर भंडारण करते पाए गए।
अवैध उत्खनन एवं भंडारकर्त्ता के बारे में स्थानीय लोगों ने भी कांची नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर भंडारण करने की पुष्टि की है।अवैध उत्खनन एवं भंडारकर्ता सभी सात लोगों के खिलाफ सोनाहातू थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।आपको बताएं कि बालू के अवैध उत्खनन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विभागीय निदेश प्राप्त है। उपायुक्त रांची द्वारा भी जिले में बालू के अवैध उत्खनन एवं भंडारण के रोकथाम के लिए प्रिवेंशन ऑफ़ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल अंतर्गत नियमसंगत कार्रवाई के निदेश दिए गए हैं।
More Stories
इंदरजीत सिंह बने इंडियन यूथ कांग्रेस(आउटरीच सेल ) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष
ईस्ट जोन के शहरों में रांची नंबर वन,10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में रांची नंबर वन
चन्द्रयान-3 और विक्रम लैंडर की सफलता पं. नेहरू की दूरदर्शिता का परिणाम : बंधु तिर्की