29.1 C
Jharkhand
Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeझारखंड न्यूज़रांची न्यूज़रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा टीबी मरीजों को प्रदान किया गया फूड...

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा टीबी मरीजों को प्रदान किया गया फूड बास्केट

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 04.07.2025 को यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमिटि की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, सिविल सर्जन, रांची, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट विभिन्न एमओआईसी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत, हाउस टू हाउस स्क्रीनिंग

बैठक में यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्यवन हेतु तैयार की गयी कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिले में 01.07.2025 से अभियान की शुरुआत हो चुकी है, प्रखण्ड एवं जिला स्तर माइक्रोप्लान तैयार कर ली गयी हैं। अभियान के तहत रांची जिले के सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में वल्नरेबल ग्रुप (संवेदनशील वर्ग) के लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की जा रही है। संवेदनशील वर्गों में अनाथालय, वृद्धाश्रम, झुग्गी-बस्ती क्षेत्र, प्रवासी मजदूर, खनन क्षेत्र, निर्माण स्थल, आवासीय विद्यालय, जेल में बंद कैदी, पिछले 5 वर्षों के टीबी मरीज, पिछले 3 वर्षों में टीबी मरीजों के संपर्क में रहे लोग, धूम्रपान करने वाले, मधुमेह (डायबिटीज़) मरीज एवं एचआईवी संक्रमित व्यक्ति शामिल हैं। सहिया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर इन सभी समूहों की टीबी जांच की जा रही है। अभियान के दौरान जिन व्यक्तियों में टीबी के लक्षण पाए जा रहे हैं, उन्हें निःशुल्क जांच, उपचार एवं दवा की सुविधा दी जा रही है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा कार्ययोजना अनुरुप अभियान के सफल क्रियान्यवन का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि प्रखंड स्तर पर MOIC एवं जिला स्तर पर सिविल सर्जन/जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी अभियान की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी प्रखण्डों के स्कूल-कॉलेज, पंचायतों में जागरुकता अभियान चलायें और लोगों को बतायें कि टीबी लाइलाज नहीं है, साथ ही उपायुक्त ने टीबी के इलाज के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ करनेवाले झोलाछाप डॉक्टरों पर भी नजर रखने के निर्देश दिये।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा टीबी मरीजों को फूड बास्केट भी प्रदान किया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को जिले में टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण बढ़ाने को कहा। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा रांचीवासियों से भी टीबी को जड़ से मिटाने के लिए सहयोग की अपील की गयी है ताकि इस अभियान को सफल बनाकर जिले को टीबी मुक्त बनाया जा सके।

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img